• Wed. Jan 22nd, 2025

Fraud : डिजिटल मार्केटिंग में निवेश का झांसा देकर, 30 लाख रुपये ठगे

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

 

Fraud

  • -यमुनानगर के युवक को चंडीगढ़ के व्यक्ति ने ठगा
  • -इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल मार्केटिंग में लगवाए पैसे
  • -पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

Fraud : यमुनानगर। इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल मार्केटिंग में पैसे लगाकर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर गांव बहादुरपुर निवासी हरीश गुर्जर से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फ्रॉड करने का आरोप चंडीगढ़ के सेक्टर 38बी निवासी रचित बंसल पर लगा है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बहादुरपुर निवासी हरीश ने प्रताप नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह कुछ साल पहले चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात रचित बंसल से हुई। बंसल उसका अच्छा दोस्त बन गया। वह अक्सर उसे इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल मार्केटिंग की बात करता था। 27 जुलाई 2023 को आरोपित उसके घर पर आया और उसे इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल मार्केटिंग में पैसे लगाकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया।

यह दिया लालच

आरोपित ने उससे कहा कि वह इसमें 30 लाख रुपये लगा दे। 4 महीने बाद ही उसे 15 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा। वह आरोपित की बातों में आ गया। उसने 15 लाख रुपये आरोपित को नकद तथा 15 लाख रुपये उसके अकाउंट में आरटीजीएस कर दिए। इसके 4 माह बाद जब आरोपित से बात की और रुपये मांगे तो आरोपित ने उसे कहा कि उसका बिजनेस ठीक नहीं चल रहा है। वह उसे अभी पैसे नहीं दे सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *