ELECTRO
- -ईएचएमसीएचआर के चेयरमैन डॉ. खनगवाल और लीगल एडवाइजर डॉ संदीप ने किया उद्घाटन
- -इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव
ELECTRO : गुरुग्राम। हेली मंडी गुरुग्राम में सत्यम ई एच हॉस्पिटल का उद्घाटन इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) के चैयरमैन डॉक्टर विनोद खनगवाल, लीगल एडवाइजर डॉ संदीप सैनी के द्वारा किया गया। डॉक्टर विनोद खनगवाल चेयरमैन इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ने बताया की इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा से रजिस्टर्ड डॉक्टर रमेश ने हेली मंडी गुरुग्राम में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का हॉस्पिटल शुरू किया है। यहां पर सभी बीमारियों का इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयां से किया जाएगा। यह इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए बड़ी खुशी की बात है, कि इतनी सारी चिकित्सा पद्धति होने के बावजूद लोग इलेक्ट्रो होम्योपैथी से जुड़ रहे हैं। अपनी बीमारियों को ठीक करा रहे हैं, बिना किसी साइड इफेक्ट के। वहां पर मौजूद पूरी टीम ने डॉक्टर रमेश को शुभकामनाएं दी, कि आप इलेक्ट्रो होम्योपैथी को नई दिशा दें।
इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्योर हर्बल पैथी
मरीजों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी से ठीक करें, ताकि इलेक्ट्रो होम्योपैथी का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंच सके।। वहां पर मौजूद लीगल एडवाइजर डॉक्टर संदीप सैनी ने बताया इलेक्ट्रो होम्योपैथी प्योर हर्बल पैथी है। जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। डिस्टिल् वॉटर पैथी है। प्लांट्स के एसेंस से तैयार की हुई मेडिसिन है। वहां पर मौजूद सभी डॉक्टर ने भी अपने-अपने विचार रखें। इस मौके पर डॉ विनोद खनगवाल चैयरमैन इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा, डॉक्टर संदीप सैनी लीगल एडवाइजर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा, डॉक्टर शिवराज डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट झज्जर ,डॉक्टर सुमन झज्जर उपस्थित रहे।
https://vartahr.com/electro-launch-o…y-mandi-gurugram/