• Thu. Jan 16th, 2025

Electro Homeopathy : इलेक्ट्रो हाम्योपैथी को मान्यता देने की मांग, ईएचएमसी 16 जुलाई को करेगी रोष प्रदर्शन

Electro Homeopathy : रोहतक के सागर विला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते डॉक्टर्स।Electro Homeopathy : रोहतक के सागर विला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते ईएचएमसी के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल और अन्य डॉक्टर्स।

Electro Homeopathy

  • रोहतक के मानसरोवर पार्क में एकत्र होंगे इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर
  • बैठक कर रणनीति बनाएंगे, रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी अजय कुमार को ज्ञापन सौंपेंगे
  • इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा जाएगा
  • अब तक सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विज से कर चुके मुलाकात
  • सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिले, समाधान नहीं निकला
  • सरकार नहीं मानी तो सभी जिलों में रोष प्रदर्शन की करेगी ईएचएमसी  
  • राजस्थान सरकार 2018 में इलेक्ट्रो हाम्योपैथी को दे चुकी मान्यता
Electro Homeopathy
Electro Homeopathy : रोहतक के सागर विला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते डॉक्टर्स।

 

Electro Homeopathy : रोहतक। इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग को लेकर इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (ईएचएमसी) हरियाणा ने शुक्रवार को रोहतक के सागर विला होटल में पत्रकार वार्ता की। दौरान ईएचएमसी ने ऐलान किया 16 जुलाई को रोष प्रदर्शन किया जाएगा। ईएचएमसी चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ईएचएमसी हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल सरकार से कई बार अपनी मांगों को लेकर मिल चुका है। सरकार से इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मंजूरी देने की मांग की है, ताकि प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर बिना किसी डर के काम कर सकें। डॉ. खनगवाल ने संघर्ष का ऐलान करते हुए कहा कि सबसे पहले हम 16 जुलाई को रोहतक में रोष प्रदर्शन करेंगे। 16 जुलाई मंगलवार को सुबह प्रदेशभर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर मानसरोवर पार्क में एकत्र होंगे और बैठक कर रणनीति बनाएंगे। इसके बाद रोष प्रदर्शन करते हुए रोहतक के डीसी अजय कुमार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि वे हमारी आवाज विधानसभा में उठाएं और इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमने पूर्व सीएम मनोहरलाल से लेकर वर्तमान सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से कई बार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग की है, लेकिन अब तक हमें सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। हाल ही इमें सीएम के ओएसडी से भी सोनीपत में मुलाकात की, लेकिन हर बार हमें निराशा ही हाथ लगी है। लेकिन इस बार ईएचएमसी ने कमर कस ली है। सरकार को हमारी मांगें माननी होंगी। वरना हम बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे। पत्रकारवार्ता को ईएचएमसी के चैयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल के अलावा, वाइस चेयरमैन डॉ नारायण सिंह तेवतिया, कैशियर डॉ. विनोद तोबड़िया, एएएमसी के चेयरमैन डॉ. महीपाल और ईएचएमसी के झज्जर के जिला प्रधान डॉ. शिवराज, जिला सचिव रेवाड़ी डॉ. अमित कुमार और एक्जिक्यूटिव चैयरमैन डॉ. सतीश मलिक ने भी संबोधित किया।

प्रदेशभर में करीब 20,000 डॉक्टर

डा. खनगवाल ने बताया कि प्रदेशभर में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के करीब 20,000 डॉक्टर हैं। इसलिए वे सरकार से मांग करते हैं कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दी जाए। ताकि चिकित्सा की इस पद्धति प्रचार प्रसार हो सके और इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर्स को आयुष विभाग के तहत काम करने का मौका मिल सके।

राजस्थान सरकार दे चुकी मान्यता

ईएचएमसी चेयरमैन डा. खनगवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार इलेक्ट्रो होम्योपैथी को वर्ष 2018 मान्यता दे चुकी है। वहीं हरियाणा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (ईएचएमसी) हरियाणा का गठन 2016 में हुआ था तब हम इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। अब सरकार नहीं मानी तो प्रदेश के सभी जिलों में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जल्द बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी।

इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज

डा. खनगवाल ने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव है। यहां तक की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पित्त की थैली की पथरी का सफल इलाज भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा किया जा चुका है।इसलिए हम प्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दी जाए।

https://vartahr.com/electro-homeopathy/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *