• Sun. Nov 3rd, 2024

Electro : इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर 20 अगस्त तक ईएचएमसी से खुद को पंजीकृत करवाएं : डॉ. खनगवाल

Electro HomeopathyElectro : इलेक्ट्रो होम्योपैथी की मान्यता को लेकर मंथन करते ईएचएमसी के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल और अन्य डॉक्टर्स।

Electro

  • प्रदेश सरकार ने मांगी सभी डॉक्टर्स की सूची
  • ईएचएमसी कई रिसर्च और दस्तावेज सरकार को सौंप चुकी

Electro : चंडीगढ। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (ईएचएमसी) हरियाणा के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने बताया कि चिकित्सा की इस पद्धति को प्रदेश सरकार के आयुष विंग से जोड़ने को लेकर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर लंबे समय से संघर्षरत हैं। अब प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने भी हमें आश्वासन दिया है कि चिकित्सा की इस पद्धति को मान्यता देने को लेकर विचार कर रही है। ईएचएमसी भी कई बार अपनी रिसर्च और दस्तावेज सरकार को सौंप चुकी है।अब सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के कितने चिकित्सक काम कर रहे हैं उनका पूरा ब्योरा सरकार के उपलब्ध करवाया जाए, जिससे इस संबंध में निर्णय लेने में आसानी हो सके। डॉ खनगवाल ने कहा कि अब ईएचएमसी ने भी निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर 20 अगस्त तक ईएचएमसी से खुद को पंजीकृत करवा लें। प्रदेश में इस समय इलेक्ट्रो होम्योपैथी करीब 20,000 डॉक्टर्स कार्यरत हैं। इस मौके पर ईएचएमसी के चेयरमैन के अलावा  सेक्रेटरी डॉ. ज्ञानचंद सैनी, वाइस चेयरमैन डॉक्टर विनोद तोबरिया, एएमसी के चेयरमैन डॉक्टर महिपाल सिंह  और डॉक्टर रामलाल भी मौजूद रहे। 

बीईएमएस से अपील

ईएचएमसी ने प्रदेश के सभी बीईएमएस से अपील की है कि सभी डॉक्टर खुद को इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (ईएचएमसी) हरियाणा से पंजीकृत करवा लें। इसके बाद पूरी सूची अगली कार्रवाई के लिए आयुष निदेशालय को सौंपी जा सके और इलेक्ट्रो होम्योपैथी को रजिस्टर करवाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।

पंजीकरण जल्द करवाएं

ईएचएमसी 20 अगस्त तो भी डॉक्टर पंजीकरण करवा लेगा उनकी पूरी सूची आयुष निदेशालय को सौंपेगी। 20 अगस्त के पंजीकरण करवाने वाले चिकित्सकों की सूची सरकार के पास नहीं जा पाएगी। ऐसे में प्रदेश के सभी बीईएमएस डॉक्टर्स से अपील है कि वे अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवा लें।

https://vartahr.com/electro-homeopat…20th-august-dr-k/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *