Doctors
- -यूडीएफ ने स्वास्थ्य मंत्री राव को कराया समस्याओं से अवगत
- -प्रदेशाध्यक्ष डॉ अमित व्यास की अध्यक्षता मिला प्रतिनिधिमंडल
Doctors : अग्रोहा। यूडीएफ़ के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित व्यास की अध्यक्षता में डॉक्टर्स का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मिला। यूडीएफ महासचिव डॉ कंचन ने बताया कि आयुष्मान योजना को सुचारू रूप से चलाने वाले ‘आयुष्मान मित्रों’ को 5,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है, जो मजदूरी अधिनियम,1948 के अनुरूप न्यूनतम वेतन से कम है। हरियाणा सरकार द्वारा 2022 में एचकेआरएल (हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड) के माध्यम से सभी संविदा कर्मियों को समायोजित किया गया था, परंतु आयुष्मान मित्रों को बाहर रखा गया। यह समान अवसर के अधिकार (अनुच्छेद 16) का उल्लंघन है। इसलिए आयुष्मान मित्रों को न्यूनतम वेतन सुरक्षा एवं एचकेआरएनएल पोर्टल में शामिल किया जाए।
रिटायरमेंट आयु को 62 वर्ष हो
मेडिकल कॉलेज अग्रोहा(हिसार) में 2006 से पूर्व नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों की ओपीएस(ओल्ड पेंशन स्कीम),चाइल्ड केयर लीव ,नर्सिंग जोखिम भत्ता लागू किया जाए व रिटायरमेंट आयु को 62 वर्ष किया जाए। पीजीआई रोहतक जैसे अन्य सरकारी संस्थानों में इन सेवाओं का लाभ दिया जाता है। इस मौके पर अग्रोहा नर्सिंग अधिकारी लखवीर कौर और मंजूबाला, आयुष्मान मित्र हरीश कुमार मौजूद रहे।
https://vartahr.com/doctors-include-…and-hkrnl-portal/