Crime
- फ्लैट में मां-बेटी की हत्या लूट के बाद हुई वारदात
- गार्डन होम सोसाइटी में की गई घिनौनी वारदात
- रिश्तेदारों के मुताबिक मृतक का किसी से कोई झगड़ा नहीं था
Crime : ग्वालियर। शहर में गार्डन होम सोसाइटी में बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है। हत्या से पहले आरोपी और मृतकों के बीच में संघर्ष हुआ है। फिलहाल पुलिस सोसाइटी में लगे कैमरों को खंगालने में लगी हुई है। मौके पर क्राइम ब्रांच के साथ-साथ फॉरेंसिक और डॉग स्पॉट मौके पर पहुंचा। शुरुआती दौर में आईजी अरविंद कुमार सक्सेना का कहना है यह पूरा घटनाक्रम लूटपाट के बाद अंजाम दिया गया है। मृतक ओर आरोपियों के बीच हत्या से पहले संघर्ष भी हुआ है। मृतक इंदुपुरी की उम्र 80 साल है तो वही उनकी बेटी रीना भल्ला की 55 साल उम्र है। उनकी लाश, उनके ही फ्लैट नंबर 322 में मिली है। वही घटना के बाद पूरे सोसाइटी में सनसनी फैल गई है। गार्डन होम सोसाइटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक, सोसाइटी में तीन-चार बार चोरी की घटना हो चुकी है। मृतक के रिश्तेदारों के मुताबिक मृतक का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। लेकिन फिर भी उनकी हत्या कर दी गई है। हथियारों को कड़ी सजा मिलना चाहिए।
https://vartahr.com/crime-double-mur…-daughter-killed/