• Thu. Oct 23rd, 2025

Chhath Puja : रेलवे की बड़ी तैयारी, नहीं होने देंगे परेशानी, चलेंगी 12000 ट्रेनें

Chhath Puja

  • 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें 900 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
  • सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल और अधिकारी तैनात
  • अब तक 76 ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 78,000 से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा चुके

नई दिल्ली। छठ पूजा के चलते इन दिनों ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। साल भर के इस त्योहार के चलते अपने घर से दूर रहने वाले लोग देश के कोने-कोने से अपने घर आते हैं, जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में भीड़ भी देखने को मिलती है। ऐसे में अब रेलवे बोर्ड ने छठ पूजा और त्योहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ी तैयारी की है। पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने बताया कि रेल मंत्री के निर्देश पर देशभर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से 367 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें से अब तक 76 ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और 78,000 से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा चुके हैं। सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अन्य अधिकारी तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ की वजह से कोई अनहोनी न हो। साथ ही 900 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशनों की निगरानी की जा रही है।

पूर्व मध्य रेलवे में 1800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

बिहार के वैशाली में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए ईसीआर की ओर से 1800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अन्य रेलवे जोन से भी बिहार के लिए हजारों ट्रेनें चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर प्रतीक्षालय बनाए जा रहे हैं ताकि लोग आराम से रुक सकें। भीड़ को संभालने के लिए लाइन की उचित व्यवस्था की जा रही है और जरूरत के अनुसार और अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *