Budget session
- -एचएसवीपी इन सेक्टरों को विकसित करेगा
- -सेक्टरों के लिए ई-भूमि पोर्टल के जरिये जमीन का प्रबंध किया जा रहा
- -इन रिहायशी सेक्टरों में कमर्शियल मार्केट्स भी होंगी
- -इंस्टीट्यूशनल साइट्स के लिए भी प्लॉट्स छोड़े जाएंगे
- -सेक्टरों में प्लॉट ड्रा के जरिये नहीं, बल्कि नीलामी के जरिए ही मिलेंगे
Budget session : चंडीगढ़। प्रदेश सरकार शहरों में 41 नए सेक्टर विकसित करेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(एचएसवीपी) द्वारा इन सेक्टरों को विकसित किया जाएगा। सेक्टरों के लिए ई-भूमि पोर्टल के जरिये जमीन का प्रबंध किया जा रहा है। इन रिहायशी सेक्टरों में कमर्शियल मार्केट्स भी होंगी। इंस्टीट्यूशनल साइट्स के लिए भी प्लॉट्स छोड़े जाएंगे। अब सेक्टरों में प्लॉट ड्रा के जरिये नहीं, बल्कि ऑक्शन (नीलामी) के जरिए ही मिलेंगे। नूंह कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय नूंह व तावड़ू में सेक्टर विकसित करने का फैसला लिया था। दोनों शहरों में करीब 250-250 एकड़ जमीन भी सेक्टरों के लिए अधिग्रहित की गई। इन्हांसमेंट की वजह से भाजपा सरकार ने इस सेक्टरों को डी-नोटिफाई कर दिया। मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में गया तो हाईकोर्ट ने सरकार के डी-नोटिफाई करने के फैसले को भी रद कर दिया।
ढांडा ने दिया जवाब
इस पर संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने आश्वासन दिया कि सरकार नूंह व तावड़ू में भी सेक्टर विकसित करेगी। सरकार ने 41 नए सेक्टर विकसित करने का फैसला लिया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले पंचकूला के कोट-बिल्ला शहरी परिसर विकास योजना के सेक्टर-14, 16 व 22 व पिंजौर-कालका शहरी विकास योजना के सेक्टर-31 को विकसित किया जाएगा।
https://vartahr.com/budget-session-4…e-will-come-true/