• Tue. Apr 22nd, 2025

Blast : बहादुरगढ़ में धमाका, दो बच्चों समेत चार की मौत, एक घायल

Byadmin

Mar 22, 2025
मकान में धमाका हाेने के बाद मौके पर जमा भीड़मकान में धमाका हाेने के बाद मौके पर जमा भीड़

Blast

  • -बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में मकान में हुआ ब्लास्ट
  • -किराएदार सिख परिवार बना धमाके का शिकार
  • -पुलिस अधिकारी, एफएसएल टीम व बैलेस्टिक टीम धमाके का कारण जानने में जुटे

Blast : बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में शनिवार शाम को एक जोरदार धमाका हुआ। इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों व एक महिला समेत सिख परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी, एफएसएल टीम व बैलेस्टिक टीम मौके पर धमाके का कारण जानने में जुटे हैं। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। बता दें कि शनिवार देर शाम सेक्टर-9 के मकान नंबर 312 में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी। पड़ोस के लोग सहमकर बाहर निकले और बचाव के लिए दौड़े। मकान का मेन गेट बंद था, उसे तोड़कर लोग अंदर घुसे। दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। मकान के अंदर का दरवाजा तोड़ा तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। आग पर काबू पाते समय दमकलकर्मियों को अंदर वाले कमरे में 4 शव मिले तो हडकंप मच गया। इनमें दो बच्चों और एक महिला भी थी। चौथे शव की पहचान हरिपाल सिंह के रूप में हुई। वह दिल्ली में ट्रांसपोर्टर का काम करता था और करीब 7 महीने से बहादुरगढ़ के इस मकान में किराए पर रहता था। मकान की रसोई में एलपीजी सिलेंडर सुरक्षित मिले हैं। हालांकि उस कमरे में लगा स्पलिट एसी बुरी तरह जला हुआ था। जबरदस्त धमाके से घर की टाइलें तक उखड गई हैं।

मौके से जुटाए जा रहे साक्ष्य

मौके पर पहुंचे डीसीपी मयंक मिश्रा ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि मृतकों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। ये सभी हरिपाल सिंह के परिजन लग रहे हैं। रिश्तेदारों से संपर्क किया जा रहा है। धमाके के कारण की पहचान के लिए फोरेंसिक व बैलेस्टिक टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है।

https://vartahr.com/blast-explosion-…lled-one-injured/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *