Ambala
- -उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रिंग रोड और एनएचएआई के निर्माण कार्यों को लिया जायजा
- -दोनों प्रोजेक्ट्स का 40 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ पूरा, नवंबर 2025 तक निर्माण का लक्ष्य
Ambala : अंबाला। वाहन चालकों की सुविधा के लिए 2600 करोड़ की लागत से बन रहे रिंग रोड व नए हाइवे का निर्माण अगले साल पूरा हो जाएगा। दोनों योजनाओं पर 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दोनों योजनाओं के पूरा होने से वाहन चालकों के साथ जिले के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। डीसी पार्थ गुप्ता ने वीरवार को दोनों निर्माणाधीन योजनाओं के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण से जुड़े अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए।
23 किलोमीटर लंबा होगा रिंग रोड
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीरवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर असीम बंसल, एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर पुलकित के साथ रिंग रोड़ का जायजा लिया। 23 किलोमीटर लंबे इस रिंग रोड के निर्माण से लोगों को भारी फायदा होगा। गांव सद्दोपुर, पंजोखरा साहिब, खतौली वाया हंडेसरा, सपेडा, खेलण-मालण वाया मिठ्ठापर व साहा इस रोड का निर्माण होगा। उपायुक्त कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए करीब 1100 करोड रूपये के बजट को मंजूरी दी है। काफी समय से रोड के निर्माण पर काम चल रहा है। 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नवंबर 2025 तक यह योजना जनता के हवाले कर दी जाएगी।
38 किलोमीटर होगा एक्सप्रेस हाइवे
डीसी ने एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे शामली एक्सप्रेस हाइवे का भी मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने डीसी को हाइवे का 40 प्रतिशत निर्माण कार्य होने बात कही। शामली एक्सप्रेस हाइवे 344 जीएम कैथल रोड़ से शुरू होगा। यह उत्तर प्रदेश के शामली तक जाएगा। जिले में यह एक्सप्रेस हाइवे 38 किलोमीटर लंबा होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1500 करोड रूपए का बजट खर्च होगा। नवंबर 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की सामग्री पर विशेष फोकस रखा जाए।
सिक्सलेन का होगा नए एक्सप्रेस वे
अम्बाला से शामली के बीच भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा एक्सप्रेस वे 6 लेन का होगा। इस पूरे इकनॉमिक एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण पर 3663.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अंबाला-चंडीगढ़ रोड से शामली तक करीब 110 किलोमीटर इसकी लंबाई होगी। इसका राइट ऑफ वे करीब 60 मीटर का होगा और पूरी तरह ग्रीन फील्ड कॉरिडोर होगा। यह एक्सप्रेस-वे अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल व यमुनानगर से होते हुए वेस्ट यूपी के सहारनपुर और शामली जिले को आपस में जोड़ेगा। 6 लेन इकनॉमिक एक्सप्रेस-वे अंबाला सिटी के गांव सद्दोपुर में अंबाला-चंडीगढ़ रोड से अम्बाला कैंट में पंजोखरा माइनर से होते हुए साहा व बराड़ा कस्बे के गांवों से होकर गुजरेगा। अंबाला कैंट में रामगढ़ उर्फ शरीफपुर, साहबपुर, रतनहेड़ी, पिलखनी, कपूरी, भीलपुरा, खुड्डी गांवों से गुजरेगा। साहा कस्बे में गांव मिट्ठापुर, समलेहड़ी, तेपला, हरयोली, हरड़ा, रामपुर, घसीटपुर, टोबा, हेमा माजरा, पपलौथा, कालपी, नौहनी, मौजगढ़, राजौली, केसरी, छपरा, शेरगढ़, हरड़ी, अकबरपुर, धुराला, फुलेलमाजरा, खारूखेड़ा से गुजरेगा। बराड़ा के गांव अलावलपुर, फोक्सा, मनू माजरा, तलहेड़ी रंगरान, थंबड़, कामस, अधोया हिंदवान, कंबासी, तंदवाली, अधोया मुसलमान, अधोई, दहिया माजरा, बराड़ा, सज्जन माजरी, दादुपुर, चहल माजरा, सरकपुर, रजौली, राजोखेड़ी, तंदवाल, पट्टी बघेरू व घेलड़ी से होकर गुजरेगा। एनएचआई के अधिकारियों ने बताया कि यह 6 लेन का इकनॉमिक कॉरिडोर हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर से होकर गुजरेगा और उत्तर प्रदेश में सहारनपुर व शामली जिले को आपस में जोड़ेगा। जिले में 58 गांवों से, यमुनानगर के कुछ गांवों से होते हुए शामली में 24 गांवों से होकर गुजरेगा।
https://vartahr.com/ambala-ring-road…o-be-constructed/