• Thu. Dec 12th, 2024

Alert : रोहतक में स्कूल चोरों के निशाने पर, लगातार बढ़ रहे मामले

सांकेतिक तस्वीर ।सांकेतिक तस्वीर ।

Alert :

  • -औसत हर 25 दिन में एक स्कूल में हुई वारदात
  • -जांच में जुटी पुलिस, नहीं कर पा रही खुलासा
  • -लाखों कंप्यूटर व अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया


Alert : रोहतक। सावधान! जिले में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब शिक्षा के मंदिर भी चोरों के निशाने पर हैं। सरकारी स्कूलों में न तो पर्याप्त चौकीदार हैं और न ही सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे सरकारी स्कूलों की सुरक्षा कैसे हो सकेगी। रोहतक में छह महीनों की औसत निकाली जाए तो यहां जिले में प्रत्येक 25 दिनों में एक सरकारी स्कूल चोरों में निशाने पर चढ़ रहा है। एक साल में ही सात सरकारी स्कूलों में चोरियां हो चुकी हैं। जिनमें लाखों रुपये के कंप्यूटर व अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है। हैरानी की बात तो यह है कि इन सभी घटनाओं के बाद अब तक एक भी चोर पकड़ में नहीं आया है। जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है।
स्कूलों की सुरक्षा को ठेंगा दिखाकर चोर प्रत्येक माह चोरियां कर रहे हैं जबकि शिक्षा विभाग और पुलिस महकमा सिर्फ कागजी कार्रवाई तक की सिमट कर रह गया है। स्कूलों में होने वाली चोरी की घटनाओं से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। सूत्रों की मानें को ज्यादातर सरकारी स्कूल बाहरी क्षेत्रों में बने हुए हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में सुरक्षा के लिए विभाग के पास चौकीदार भी पर्याप्त नहीं है। वहीं अनेक स्कूलों में रात को बिजली की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते सरकारी स्कूल चोरों के लिए साफ्ट टारगेट बन रहे हैं।

11 मार्च को नया बांस स्कूल में चोरी

गांव नया बांस स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में चोरी की वारदात सामने आई है। सांपला थाना पुलिस को दी शिकायत में राजकीय उच्च विद्यालय नया बांस के हेड मास्टर रमेश चिटकारा ने ने बताया कि जब सोमवार सुबह स्कूल के मैन गेट का ताला खोलकर अंदर देखा तो ऑफिस का ताला टूटा पड़ा था। वहीं, सभी अलमारियां भी बिखरी हुई थीं। रिकॉर्ड उथल-पुथल किया हुआ था। अन्य कमरों के ताले भी टूटे पड़े थे। इधर, अलमारी के लॉकर के ताले भी तोड़े गए थे। इसके बाद अंदर जाकर सामान चेक किया। उन्होंने बताया कि स्कूल से काफी सामान चोरी हुआ है। जिसमें 4 टैबलेट्स, प्रिंटर, कंप्यूटर लैब से 2 बैटरी, डिजिटल बोर्ड व स्मार्ट टीवी आदि शामिल हैं।

11 सितंबर को लाढौत स्कूल में चोरी

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सरोज ने बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाढौत में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हूं। मुझे शमशेर सिहं चौकीदार के माध्यम से सूचना मिली कि स्कूल में चोरी हो गई है। मैंने स्कूल में आकर चैक किया तो प्राचार्य ऑफिस में दो अलमारियों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। कैमरा सिस्टम मॉडम गायब था, कैमरा कनैक्शन कटा हुआ था। लिपिक रूम से एक ऑफिस टैब, सीपीयू, एक फोटो स्टेट मशीन, 2 पैन ड्राइव तथा दो अलमारियों का लॉक टूटा हुआ मिला है। वहीं, एक कम्पयूटर, लैब से एक सीपीयू, दो इन्वर्टर बैटरी तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ था। स्टाफ रूम से तीन टैब, एक स्मार्ट बोर्ड रिमोट चोरी मिला तथा सारा रिकार्ड बिखरा होने की वजह से ऑफिस रिकार्ड चैक करने पर कुछ रिकार्ड आदि चोरी मिला है।

8 मई को गांव लाहली के स्कूल में चोरी

गांव लाहली स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जब स्टाफ पंहुचा तो उन्होंने ताला टूटा हुआ देखा। कलानौर थाना पुलिस को दी प्रिंसिपल पूनम ने बताया कि उनके कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर सामान चोरी किया गया है। उन्होंने बताया कि लैब में सामान चेक किया। तो उसमें से एलइडी, 15 बैटरी, एक इन्वर्टर, 3 सीपीयू, 8 डोंगल, 6 हार्ड डिस्क, केबल तथा कीबोर्ड माउस सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। वहीं स्कूल के रिकार्ड से संबंधित दस्तावेज भी चोरी कर लिए गए।

21 जून को गांव चिड़ी के स्कूल में चोरी

गांव चिड़ी के सरकारी स्कूल से चोर एलईडी चुराकर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में लाखनमाजरा निवासी जोगेंद्र ने बताया कि वह चिड़ी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय में क्लर्क है। रविवार को स्कूल के चौकीदार ने सूचना दी की 10 वीं कक्षा में कमरे के ऊपर 65 इंच की एलईडी लगी थी। जो चोरी हो गई है।

https://vartahr.com/alert-school-thi…ing-continuously/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *