Hadsa
- -एक की आयु 15 साल, दूसरे की 10 साल बताई जा रही
- फ्लैट नंबर 403 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई
- टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दोनों बेटे शौर्य और वीर गंभीर रूप से झुलसे
राजस्थान। राजस्थान के कोटा शहर में हुए एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल यहां के अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 403 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दोनों बेटे शौर्य (15) और वीर (10) की दम घुटने से मौत हो गई। वीर टीवी एक्टर था और कई सीरियल्स व राजस्थानी गानों में काम कर चुका था, जबकि बड़ा बेटा शौर्य जेईई की तैयारी कर रहा था और अंडर-100 रैंक हासिल कर चुका था।
शनिवार रात को हुआ हादसा
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अनुसार हादसा शनिवार रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच हुआ। घटना के समय पिता जितेंद्र शर्मा (कोटा में कोचिंग टीचर) जागरण में गए हुए थे और मां रीता शर्मा (टीवी एक्ट्रेस) मुंबई में शूटिंग पर थीं। घर में दोनों बच्चे अकेले सो रहे थे। तभी शॉर्ट सर्किट से ड्रॉइंग रूम में आग लगी और फ्लैट में धुआं भर गया. इसी दौरान दम घुटने से दोनों की जान चली गई। रात करीब 1:30 बजे ऊपर फ्लोर पर रहने वालों ने फ्लैट से धुआं उठता देखा। जिसके बाद उन्होंने तुरंत जितेंद्र शर्मा को कॉल किया।
शौर्य बाथरूम के पास गिरा मिला
मौके पर पहुंचकर लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। अंदर दाखिल होने पर बड़ा बेटा शौर्य बाथरूम के पास गिरा मिला, जबकि छोटा बेटा वीर ड्रॉइंग रूम के फर्श पर पड़ा था। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
https://vartahr.com/hadsa-actresss-t…-to-fire-in-flat/