Haryana News
- -पद्मश्री डॉ. सज्जन भजनका समेत नौ ‘बिजनेस लीजेंड्स’ सम्मानित
- -कामयाबी का कोई शार्टकट और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता
- – भिवानी की माटी में शौर्य का तेज, पवित्रता का गंगा जल और भावनाओं, संस्कारों, परंपराओं का महासंगम
Haryana News : नई दिल्ली। कड़ी मेहनत, ईमानदारी, कुछ करके दिखाने का दृढ़ निश्चय, कर्मचारियों को साथ लेकर चलना, सपना देखने की हिम्मत रखना और उसे पूरा करने का जुनून, कस्टमर की शिकायत को अपार्च्युनिटी समझना, बड़ा लक्ष्य सोचना…। देश की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ के ‘भिवानी नवरत्न अवार्ड -2025’ कार्यक्रम में देश की दिग्गज हस्तियों ने सफलता के ये टिप्स दिए। सभी ने कहा कि कामयाबी का कोई शार्टकट और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। भिवानी की माटी में शौर्य का तेज, पवित्रता का गंगा जल और भावनाओं, संस्कारों, परंपराओं का महासंगम है। इसी माटी के लाल सीमा पर सबसे अधिक संख्या में मुस्तैद रह कर 142 करोड़ लोगों के रक्षक बनते हैं। इसी छोटी काशी के व्यवसायी देश के अर्थतंत्र को आगे..और आगे बढ़ाने के मिशन में शामिल हैं। इन्हीं बिरले ‘बिजनेस लीजेंड्स” की झलक रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा होटल में देखने को मिली। भिवानी परिवार मैत्री संघ ने इन सभी को ‘भिवानी नवरत्न अवार्ड-2025’ के लिए इन्हें चुना और एक गरिमापूर्ण और गौरवशाली कार्यक्रम में इन नौ हस्तियों सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला सम्मान-
-पद्मश्री डा. सज्जन भजनका
(बवानीखेड़ा-कोलकाता), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंचुरी प्लाईवुड इंडिया लिमिटेड।
-मीना गुप्ता (सिवानी-दिल्ली), भारत पेट लिमिटेड।
-प्रमोद चौधरी
(बहल-सूरत), मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रतिभा ग्रुप।
-प्रमोद अग्रवाल
(भिवानी-गुरुग्राम), मैनेजिंग डायरेक्टर, तिरपाल उद्योग ट्रेड यूएनओ।
-अनिल कुमार सांगवान (कालुवाला-दिल्ली), फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कालुवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड।
-राजेश कुमार अग्रवाल
(खरक-दिल्ली), चेयरमैन कस्तूरी राम कालेज।
-सीए (डॉ) के एल गर्ग
ढिगावा मंडी- दिल्ली, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर केआईजी इंफ्राटेक प्रा. लि.
-चिराग गुप्ता
(भिवानी-दिल्ली), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, परम ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड।
-राजेश खेतान
(लोहारू-दिल्ली), डायरेक्टर राज क्लीनवेल एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड।
मुझे पता ही नहीं था कि इतना बड़ा गौरव मिलने जा रहा : डा. सज्जन
इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले डा. सज्जन भजनका ने साक्षात्कार में बताया कि मुझे पता ही नहीं था कि केंद्र सरकार की ओर से मुझे पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि मैंने फोन भी बंद कर रखा था। जब फोन को स्विच ऑन किया तो देखा कि कई मिस काल आई हुई थीं। तभी एक परिचित ने मुझे पद्म पुरस्कार मिलने की बधाई दी। जब मैंने मिस काल पर फोन किया तो पता चला कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से थे वे फोन। फिर मैंने अपनी धर्मपत्नी को बताया कि मुझे पद्मश्री पुरस्कार मिलने जा रहा है। तब तक केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल का फोन भी आ गया। पद्मश्री पुरस्कार पाकर मैं इतना अभिभूत हो गया जिसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता। उल्लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी प्लाईवुड कंपनियों में से एक सेंचुरी प्लाईवुड एवं स्टार सीमेंट की बदौलत डा. सज्जन भजनका का नाम आज देश के चुनिंदा उद्यमियों में शामिल है। इन दोनों कंपनियों का वार्षिक टर्नओवर 25 हजार करोड़ रुपये है। सेंचुरी प्लाईवुड के कारण उन्हें ‘नार्थ ईस्ट का किंग’ कहा जाता है।
https://vartahr.com/haryana-news-in-…ies-were-honored/