Electro Homeopathy
- ईएचएमसी ने कहा, इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दे सरकार
- मंगलवार सुबह मानसरोवर पार्क में एकत्र होंगे डॉक्टर
- रणनीति बनाएंगे, जुलूस निकालते हुए डीसी ऑफिस जाएंगे, ज्ञापन सौंपेंगे
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा जाएगा
Electro Homeopathy : रोहतक। इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग को लेकर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर्स मंगलवार को रोहतक में रोष प्रदर्शन करेंगे और डीसी अजय कुमार को ज्ञापन सौंपेंगे। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (ईएचएमसी) हरियाणा के अध्यक्ष डॉ विनोद खनगवाल ने रविवार को बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रदेशभर में करीब 20,000 से अधिक डॉक्टर्स हैं। मंगलवार को प्रदेशभर से डॉक्टर्स मानसरोवर पार्क में सुबह मीटिंग कर रोष प्रकट करेंगे। इसके बाद जुलूस निकालते हुए डीसी ऑफिस जाएंगे और इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग को लेकर सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। इसी दिन नेता विपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि वे विधासभा में हमारी अवाज उठाएं। डॉ खनगवाल ने कहा कि फिर सरकार नहीं मानी तो अगले सप्ताह बैठक कर पूरे प्रदेश में रोष प्रदर्शन किया जाएगा और सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर डीसी का ज्ञापन सौंपेंगे।
राजस्थान दे चुका मान्यता, हरियाणा को दिक्कत क्यों
डॉ खनगवाल कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सभी बीमारियों का इलाज संभव है। यहां तक की राजस्थान सरकार चिकित्सा की इस पद्धति को मान्यता दे चुकी है फिर हरियाणा सरकार को इसे मान्यता देने में क्या दिक्कत है। इस मौके पर डॉ नारायण सिंह तेवतिया, डॉ. विनोद तोबड़िया, डॉ. महीपाल और डॉ. शिवराज, डॉ. अमित कुमार और डॉ. सतीश मलिक भी मौजूद रहे।
https://vartahr.com/electro-homeopathy-2/