• Tue. Jul 29th, 2025

Flood : फतेहाबाद के पास घग्घर में लगातार बढ़ रहा जलस्तर

घग्घर नदी में आया पानी।घग्घर नदी में आया पानी।

Flood

  • -चांदपुरा साइफन में 24 घंटे में 4 गुणा बढ़ा पानी का डिस्चार्ज
  • -चांदपुरा में 5350, गुहलाचीका में 20020 तो खनौरी में 5800 क्यूसिक बहाव

Flood : फतेहाबाद। हिमाचल की शिवालिक की पहाडिय़ों में हो रही बारिश के कारण फतेहाबाद के जाखल से गुजरने वाली घग्घर नदी का जलस्तर लगातार बए़ता जा रहा है। सिंचाई विभाग ने बुधवार शाम को गुहला चीका में 20020, खनौरी में 6000 व चांदपुरा में 5350 क्यूसिक पानी का बहाव दर्ज किया। प्रशासन लगातार इस पर नजर रखे हुए हैं। मंगलवार को गुहला चीका हेड पर 23,912 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज किया गया था। चांदपुरा साइफन हेड पर जलस्तर सोमवार शाम के 900 क्यूसेक से बढक़र मंगलवार सुबह 1,300 क्यूसेक तक पहुंच गया था। नदी किनारे बसे लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। घग्गर नदी की कुल जल क्षमता 22,000 क्यूसेक है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसको देखते हुए किसान और निवासी चिंतित हैं। जुलाई 2023 में आई बाढ़ से हुए नुकसान की यादें अभी भी क्षेत्रवासियों के जेहन में ताजा हैं।

प्रशासन अलर्ट, रंगोई नाले की क्षमता 8500 क्यूसिक

सिंचाई विभाग ने घग्घर में अतिरिक्त पानी आने की स्थिति में इसे रंगोई नाला में डायवर्ट करने की योजना बनाई है। इस समय रंगोई नाला की क्षमता 8500 क्यूसिक है। बता दें कि बीते वर्ष रंगोई नाला टूट गया था, जिससे पानी फतेहाबाद के गांवों की ओर आ गया। दरअसल, फतेहाबाद के जाखल खंड के शक्करपुरा गांव के पास हुई, जहां नाले में 100 फुट की दरार आ गई। नाले की क्षमता 8500 क्यूसेक है, लेकिन 48 घंटों में इसमें 13,000 क्यूसे से अधिक पानी आ गया था। जिसके कारण नाले में दरार आई थी।

हर स्थिति से निपटने को प्रशासन तैयार

टोहाना के एसडीओ संजीव सिंगला ने बताया कि प्रशासन संभावित बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निवासियों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

यू बढ़ा जलस्तर

-29 जून को गुहला चीका में सुबह 6 बजे 4620 क्यूसिक पानी था। शाम को यहां पानी का बहाव 3850 क्यूसिक हो गया। चांदपुरा में सुबह 800 व शाम को 900 क्यूसिक पानी का बहाव था।
-एक जुलाई को गुहला चीका में 23912 व चांदपुरा में 1300 क्यूसिक बहाव दर्ज किया गया।
-दो जुलाई को सुबह 6 बजे गुहला चीका में 22176, खनौरी में 5800 व चांदपुरा में 3550 क्यूसिक पानी का बहाव था। दो जुलाई को शाम की रिपोर्ट के अनुसार गुहला चीका में 20020, खनौरी में 6000 तो चांदपुरा में रिकार्ड स्तर 5350 क्यूसिक पानी का बहाव दर्ज किया गया।

https://vartahr.com/flood-water-leve…r-near-fatehabad/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *