• Wed. Apr 30th, 2025

Rohtak : संकट मोचन मंदिर में निर्वाण दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा गुरुवार से 2 मई तक 

Byadmin

Apr 23, 2025
माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां गायत्री जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की जानकारी देते गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी देवी।माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां गायत्री जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की जानकारी देते गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी देवी।

Rohtak

  • -साध्वी मानेश्वरी देवी ने दी जानकारी
  • -कलश यात्रा, श्रीमद्भागवत कथा, निशुल्क स्वास्थ्य जांच व आंखों का कैंप लगेगा
  • -हवन, कन्या पूजन, भजन प्रवाह, संत महात्माओं के प्रवचन और भंडारे का आयोजन होगा

 

मंदिर में सजावट और आकर्षित लाईट से सजाया गया।
मंदिर में सजावट और आकर्षित लाईट से सजाया गया।

Rohtak : रोहतक। माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां गायत्री जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष में शनिवार 26 अप्रैल से शुक्रवार 2 मई तक मंदिर में 7 दिवसीय भक्तिमय व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे । मंदिर में सजावट और आकर्षित लाईट से सजाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार 26 अप्रैल को प्रात: 8 बजे मंदिर से गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी देवी जी और भक्तजन कलश यात्रा निकालेंगे जो मुख्य बाजारों से होते हुए बाबा लक्ष्मणपुरी महाराज जी डेरे पर पहुंचेंगी जहाँ वे श्रद्धा से कलश भरेंगे और डेरा महंत महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी जी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात 10 बजे साध्वी मानेश्वरी देवी द्वारा सत्संग व भंडारा होगा और शाम 4 बजे से हरि इच्छा तक वृंदावन से आई कथावाचक साध्वी यमुना दीदी जी श्रीमद्भागवत कथा करेंगी । यह कथा वे वीरवार 1 मई तक करेंगी । रविवार 27 अप्रैल को सुबह 9 से 1 बजे तक मेडिसन कैंप लगेगा जिसमें पीजीआईएमएस के वरिष्ठ डॉक्टर व उनकी टीम मरीजों का स्वास्थ्य की जाँच करेंगी साथ ही निशुल्क टेस्ट और दवाइयां वितरित करेंगी । सोमवार 28 अप्रैल को प्रात: 9 बजे आँखों का कैंप लगेगा जिसमें मुख्य नेत्र अधिकारी डॉ. ओमवीर राठी (लार्ड शिवा, हॉस्पिटल, बहादुरगढ़) व उनकी संयुक्त टीम निशुल्क आँखों की जांच और चश्मे वितरित होंगे।

 भंडारा भी लगेगा

कार्यक्रम में 2 मई शुक्रवार प्रात: 8 बजे हवन, कन्या पूजन 10 बजे, प्रात: 11 बजे हरि इच्छा तक भजन गायिका दीदी मीनाक्षी जी द्वारा भजन प्रवाह, ध्वजारोहण व कथावाचक यमुना देवी जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का समापन 11 बजे , संत समागम 12 बजे, साध्वी व संत महत्माओं के प्रवचन, आर्शीवचन, आरती और 2 बजे विशाल भंडारे का आयोजन होगा। गुरुजी ने भक्तों से अपील की इस पावन पर्व पर पहुंचकर भक्तिमय ज्ञान रस प्राप्त करे।

ये संत महात्मा आर्शीवचन देंगे

इस अवसर पर महामण्लेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज, महंत कमल पुरी महाराज, महामण्लेश्वर कर्ण पुरी महाराज, स्वामी कालीदास, महामण्लेश्वर डॉ. परमानंद, महामण्लेश्वर विश्वेशवरानंद, महामण्लेश्वर राघवेंद्र भारती, महंत मदन गोपाल, महामण्लेश्वर अनुभूतानंद, महंत दिलबाग सिंह, महंत ईश्वर शाह, महंत खुशहाल दास, बाबा हरदाल, महामण्लेश्वर माता आसानंद, दीदी वीना, ब्रह्मऋषि महाराज भक्तों को प्रवचन और आर्शीवचन देंगे।

https://vartahr.com/rohtak-shrimad-b…hursday-to-may-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *