Haryana board
- -नूंह में पकड़े गए 34 फर्जी परीक्षार्थी मामले में खुलासा
- -परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचते ही गिरफ्तार किए आरोपित
- -सीएससी संचालक पर फोटो चेंज करने के आरोप
Haryana board : नूंह। जिले के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल, नूंह में 10वीं ओपन की परीक्षा देते समय गिरफ्तार किए गए 34 फर्जी परीक्षार्थी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नूंह पुलिस ने सीएससी संचालक और एक लड़की समेत 6 असली परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने अपने स्थान पर फर्जी परिक्षार्थियों को पेपर में बैठाया था। वहीं सीएससी संचालक ने एडमिट कार्ड पर फोटो चेंज किया था। ये 6 परीक्षार्थी बुधवार को पेपर देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। हालांकि इस मामले में अभी 29 असली छात्र फरार बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
ये आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने साहिल खान, मोहम्मद फैजान, आदिल, शाद के अलावा छात्रा फिरदौस सहित कुल 5 असल परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, सब्जी मंडी नूंह के पास सीएससी सेंटर चलाने वाले दिव्यांग हसीन निवासी मरोड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है। सीएससी संचालक से प्रिंटर मशीन भी बरामद की गई हैं। थाना नूंह प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मरोड़ा ने सीएससी सेंटर पर छात्रों ने दस्तावेजों को गलत तरीके से स्कैन कराया था। असल छात्रों की गिरफ्तारी होने के बाद पूछताछ में यह बात सामने आई है।
इसलिए परीक्षा देने पहुंचे
पुलिस ने पहले माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह से जो 34 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे, उनमें से तीन को रिमांड पर लिया हुआ था। पुलिस ने खुलासा किया था कि कोई दोस्ती, रिश्तेदारी निभाने तो कोई पैसे के लालच में फर्जी परीक्षार्थी बन पेपर देने गए थे। जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया था।
https://vartahr.com/haryana-board-si…still-absconding/