• Fri. Nov 22nd, 2024

Team India : ‘रन’ बांकुरों की झलक पाने समंदर किनारे उमड़ा जनसैलाब

Team India : सम्मान समारोह में उमड़ा जन सैलाब।Team India : सम्मान समारोह में उमड़ा जन सैलाब।
  • Team India :
  • मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया
  • मुंबई के मरीन ड्राइव पर टी 20 िक्रकेट के विश्व विजेताओं का विजय जुलूस
  • वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को सम्मानित किया गया
  • दिल्ली में भी टी-20 वर्ल्डकप विजेता टीम भव्य स्वागत
  • द्रविड़ और रोहित ने एक हाथ से ट्रॉफी उठाई पीएम मोदी इस दौरान पकड़े रहे दोनों का हाथ
  • वश्व विजेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात,  साथ नाश्ता किया

Team India : गुरुवार को Team India के चैंपियनों का जैसा स्वागत मुंबई ने किया, वह इितहास में दर्ज हो गया। समंदर किनारे मरीन ड्राइव पर किलीमीटरों में फैन्स का सैलाब उमड़ पड़ा। Team India के चैंपियंस मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले। सभी खिलाड़ी बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए रवाना हुए। जैसे ही खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया। टीम इंडिया के आगमन की प्रतीक्षा में मरीन ड्राइव पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को सम्मानित किया गया। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि का ऐलान किया था। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम खचाखच भरा रहा। स्टेडियम में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को 125 करोड़ चेक प्रदान किया।

िवश्व िवजेताओं ने Team India : पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात  की साथ नाश्ता किया।
Team India : विश्व विजेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात की ठहाके लगाए।

दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात

इससे पहले अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप में जीत के बाद गुरुवार को देश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। जैसे ही भारतीय टीम ने पीएम मोदी और टी-20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, एक अविश्वसनीय दृश्य सामने आया। पीएम मोदी ने टी-20 विश्व कप ट्रॉफी को छुआ नहीं था। उन्होंने फोटो में केवल कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का हाथ पकड़ा था। द्रविड़ और रोहित ने एक-एक हाथ से ट्रॉफी हाथ में उठाई, जबकि पीएम मोदी ने तस्वीरों के लिए पोज देते हुए इन दोनों का हाथ पकड़ रखा था। एक अनकहे नियम के मुताबिक टीमों या व्यक्तियों द्वारा जीती गई ट्राफियां या पदक केवल उन लोगों द्वारा स्पर्श किए जाने चाहिए जिनकी टीम ने यह ट्रॉफी जीती है। यानी ट्रॉफी पर हक उन्हीं का होता है जिन्होंने उसे अपनी मेहनत से जीता है। ऐसा कई बार फीफा विश्व कप के दौरान भी देखा गया है।

मोदी को तोहफे में मिली जर्सी
पीएम मोदी को भारतीय टीम की ओर से नमो जर्सी भी तोहफे के तौर पर दी गई। बीसीसीआई सचिव जय शाह और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने यह जर्सी प्रधानमंत्री को भेंट की।

Team India
Team India

 

नाश्ता, बातचीत और खूब लगे ठहाके
इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ नाश्ता किया और बातचीत भी की। इसका वीडियो भी सामने आया है। भारतीय खिलाड़ियों और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत के दौरान खूब हंसी मजाक हुआ और ठहाके भी लगे। भारतीय खिलाड़ियों को एक मीटिंग हॉल में बैठाया गया। प्रधानमंत्री खुद बीच में बैठे दिखाई पड़ते हैं और खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं। इस दौरान खिलाड़ी और प्रधानमंत्री मोदी हंसी ठहाके नजर आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी युजवेंद्र चहल की ओर कुछ इशारा भी करते हैं। इस पर रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी खूब जोर से हंसते हैं। प्रधानमंत्री भी खूब जोर से हंसते दिखाई पड़े।

सबने अनुभव बताया
फिर एक-एक करके सभी खिलाड़ी अपना अनुभव और अपनी यात्रा को प्रधानमंत्री मोदी से साझा करते दिखाई पड़े। पूर्व हेड कोच द्रविड़ भी प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखते दिखाई पड़े। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह भी प्रधानमंत्री से बातचीत करते दिखे।

https://vartahr.com/team-india/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *