• Mon. Mar 10th, 2025

Cancer : महिलाओं के लिए कैंसर का टीका 5 से 6 माह में मिलेगा

Byadmin

Feb 18, 2025
CancerCancer

Cancer

  • महाराष्ट्र में बोले, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव
  • नौ से 16 वर्ष की लड़कियां इसके लिए पात्र होंगी
  • टीके पर शोध का कार्य लगभग पूरा हो चुका
  • जांच के लिए ‘डेकेयर कैंसर सेंटर’ स्थापित होंगे

Cancer : छत्रपति संभाजीनगर। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं को होने वाले कैंसर के इलाज के लिए पांच से छह महीने में टीका उपलब्ध हो जाएगा। यह 9 से 16 वर्ष की लड़कियाें को लगाया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि टीके पर शोध का कार्य पूरा हो चुका है और परीक्षण जारी हैं। देश में कैंसर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कदम उठाए हैं। 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की अस्पतालों में जांच की जाएगी और बीमारी का जल्द पता लगाने के लिए ‘डेकेयर कैंसर सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे। सरकार ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर सीमा शुल्क भी हटा दिया है।

इन कैंसरों का इलाज

यह पूछे जाने पर कि यह टीका किन कैंसरों से निपटेगा, जाधव ने बताया कि इससे स्तन, मुख और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से निपटने में मदद मिलेगी। जाधव ने मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष केंद्रों में बदलने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अस्पतालों में आयुष विभाग हैं और लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे 12,500 स्वास्थ्य केंद्र हैं और सरकार इन्हें बढ़ा रही है।

https://vartahr.com/cancer-cancer-va…in-5-to-6-months/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *