• Wed. Feb 5th, 2025

Farmer : किसान करेंगे पीएम के पुतलों का दहन, नए कृषि कानून की जलाई जाएंगी प्रतियां

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक ) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर।संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक ) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर।

Farmer

  • 10 व 13 जनवरी को देशभर में विरोध करने का किया ऐलान
  • पंधेर बोले किसान नेता राकेश टिकैत के बयान से केंद्र को हो रहा फायदा
  • किसानों में दरार डालने की कोशिश, ऐसा करने से बाज आएं टिकैत

Farmer : अंबाला। पिछले 11 महीने से शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने केंद्र सरकार के विरोध को लेकर दो नए ऐलान किए हैं। देशभर में किसानों से 10 जनवरी को केंद्र सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी के पुतलों की अर्थी दहन के साथ बड़े कटआउट आग के हवाले करने का निर्णय लिया है। इसके बाद 13 जनवरी को नए कृषि कानूनों की कापियां जलाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैट के हाल में दिए गए बयान की भी आलोचना की गई है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक ) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने सोमवार को शंभू बॉर्डर पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि अपने हक को लेकर किसान निरंतर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब किसान अपनी मांगों को लेकर दस जनवरी को देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार के पुतलों का दहन करेंगे। साथ ही पुतलों के साथ किसानों से पीएम मोदी के बड़े कटआउट बनाकर उन्हें आग के हवाले करने का भी निर्णय लिया गया है। पंधेर कहा कि 13 को लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पूरे देश में नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नए कानूनों के जरिए सरकार कृषि को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। मगर किसान कभी इन कानूनों से सहमति नहीं होंगे। पंधेर ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगों को सरकार नहीं मानती वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

किसी कमेटी से नहीं करेंगे बातचीत

पंधेर एक बार फिर साफ कर दिया कि अपनी मांगों को लेकर अब वे किसी कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे। खनौरी व शंभू बॉर्डर पर चल रहे मोर्चों ने किसी भी कमेटी के साथ बातचीत से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों का मसला कमेटी के बातचीत करने पर हल नहीं हो सकता। किसानों की मांगें तो केंद्र सरकार ने माननी हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें अनशन पर बैठे हुए 40 दिन से ज्यादा हो गए हैं। केंद्र सरकार पर उनके अनशन का कोई असर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर डल्लेवाल ने अपने जीवन को दांव पर लगा दिया है।

टिकैत की ओर से की जा रही बयानबाजी पर दुख जताया

शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत की ओर से की जा रही बयानबाजी पर दुख जताया। पंधेर ने कहा कि भाकियू के पुराने नेता महिेंद्र टिकैत ने कभी ऐसी बात नहीं की जिससे किसानों के सिवाय किसी को फायदा हो। मगर इसके विपरीत राकेश टिकैत लगातार ऐसे बातें कह रहे हैं जिसका फायदा केंद्र सरकार को मिलना लाजिमी है। पंधेर ने सीएम पंजाब भगवंत मान के बयान पर सहमति जताने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब बंद के सफल होने की वजह से सीएम भगवंत मान आंदोलन को लेकर स्पष्ट बात नहीं कर रहे हैं। निसंदेह उन पर केंद्र सरकार का दबाव है।

https://vartahr.com/farmer-farmers-w…aw-will-be-burnt/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *