Weather
- पंजाब में छाया घना कोहरा, एमपी-राजस्थान में ओलों का अलर्ट
- हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद
- 1000 से अधिक गाड़ियां अटल टनल के पास फंसी
- बर्फ के कारण गाड़ियां फिसल रही
- उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी
- हरियाणा में कल फिर बूंदाबांदी का अलर्ट
Weather : हरियाणा/नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण मैदानी भागों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मंगलवार को जहां हरियाणा-यूपी के कुछ भागों में बारिश हुई, वहीं पंजाब में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी और राजस्थान में ओलों के साथ बूंदाबांदी से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। मंगलवार को बर्फबारी के चलते हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिससे सड़कों पर 3 इंच बर्फ की परत जम गई। इससे सोलंगनाला से अटल टनल रोहतांग लौट रहे टूरिस्ट की गाड़ियां सड़क पर फिसलने लगीं।
किस राज्य में क्या हाल
-हिमाचल में 1000 से ज्यादा गाड़ियां अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ में फंसीं हुई हैं। पुलिस ने गाड़ियां निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ है।
-उत्तराखंड में भी गढ़वाल हिमालय में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब तथा कुमाऊं में मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है।
-पंजाब में घना कोहरा देखने को मिला है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश भी हुई। राजस्थान के गंगानगर, अनूपगढ़, चुरू और बीकानेर में 10 एमएमए तक बारिश हुई।
-राजस्थान में अगले 3 दिन और एमपी में अगले 4 दिन ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा : मौसम में आया बड़ा बदलाव, कई जिलो में छाया कोहरा
प्रदेश में सोमवार-मंगलवार को हुई हल्की बरसात के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 2 जिलों सोनीपत और पानीपत में सुबह-सुबह बारिश हुई। वहीं महेंद्रगढ़, सिरसा और भिवानी समेत कई जगह बादल छाए रहे। हल्की धुंध भी है। मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, सिरसा और फतेहाबाद में कोहरे का अलर्ट है। कोहरे का प्रकोप शुरू होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित होना शुरू हो गया है। दिन के समय कड़ाके की ठंड ने परेशान करना शुरू कर दिया है। अब 26-27 दिसंबर को एक बार फिर हल्की बरसात या ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कई स्थानों पर कोहरे की विजिबिलिटी काफी कम रही। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर कोहरे की दृश्यता 50 मीटर तक रही, जिस कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालकों को एक-दूसरे के पीछे लाइटें जलाकर चलना पड़ा।
क्या कहता है मौसम विभाग
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि अगले 2 दिन प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, सुबह के वक्त धुंध हो सकती है। 26 दिसंबर की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। उसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ने की संभावना है। इससे 27–28 दिसंबर को हरियाणा के सभी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और धुंध भी बढ़ेगी।
https://vartahr.com/weather-rain-in-…owfall-in-shimla