Coloni
- हरियाणा विकास और पंचायत मंत्री ने किया नई योजना का ऐलान
- गांवों में जमीन खरीदेगी सरकार, एचएसवीपी की तर्ज पर वकसित करेगी
- शुरुआत में मंत्री के विधानसभा इसराना में बनाई जा रही योजना
Coloni : चंडीगढ़। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने एक नई योजना का ऐलान किया है। इसके तहत एचएसवीपी की तर्ज पर अब गांवों में भी प्लाॅट बेचने की योजना सरकार बना रही है। योजना में गांवों में शहरों की काॅलोनियों जैसी सुविधाएं देने और कॉलोनी काटकर प्लाट बेचे जाने का प्रस्ताव है। सूत्रों के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मंत्री कृष्ण पंवार इसराना विधानसभा क्षेत्र की 56 एकड़ पंचायती जमीन पर कॉलोनी काटने की योजना बनाई गई है। कॉलोनी में प्लॉट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तर्ज पर बेचे जाने की तैयारी है। हालाकि अभी तक योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया।
शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी
पंवार ने चंडीगढ़ में मीडिया से यह प्रस्ताव साझा किया और कहा कि जिस वक्त वे हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन बने थे, उसी वक्त इसराना विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से मकान बनवाए थे। आने वाले वक्त में गांवों में जहां जमीन उपलब्ध होगी, वहां पर शहरी सुविधाओं वाले प्लाट काटकर बेचने का प्रस्ताव है। इसराना में पायलट प्रोजेक्ट को लेकर वे गंभीर है, अगर यह यहां पर सफल रहा तो पूरे प्रदेश में इसकी शुरूआत होगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पंवार कांग्रेस ने तो गरीबों को सिर्फ प्लाॅट देने की घोषणा की थी मगर वास्तव में गरीबों को प्लाॅट तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए हैं। उनकी रजिस्ट्री करवाई है। सरकार ने आदेश दिए कि जो पूर्व की सरकारों ने गरीब लोगों को प्लॉट देने की घोषणा की थी, लेकिन उनको अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं दी गई थी, अब उन सभी लोगों को प्लॉट की रजिस्ट्री और कब्जा दिया है। नए साल में अर्बन में 30 गज का प्लॉट, महाग्राम में 50 गज का प्लॉट व आम जर्नल प्लेस में 100 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया है।