• Wed. Dec 18th, 2024

Syria : सीरिया में तख्ता पलट : राष्ट्रपति बसर का इस्तीफा, देश छोड़ भागे

सीरिया में जलते टैंक।सीरिया में जलते टैंक।

Syria

  •  सेना बोलीं, अब उनकी सत्ता खत्म, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा
  • टैंकों पर चढ़कर जश्न मना रहे लोग, विद्रोहियाें का दमिश पर कब्जा
  • 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच चल रही थी लड़ाई
  • प्रधानमंत्री ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया
  • पीएम गाजी बोले, मैं देश में ही रहूंगा, सीरिया के लोग जिसे चुनेंगे उसके साथ मिलकर करेंगे काम
  • असद परिवार के 50 साल के शासन का अप्रत्याशित अंत

Syria : बेरूत। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। सीरिया में 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए जंग चल रही थी। विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई पीएम ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया। पीएम मोहम्मद गाजी अल जलाली ने एक वीडियो में कहा है कि वो देश में ही रहेंगे और जिसे भी सीरिया के लोग चुनेंगे, उसके साथ मिलकर काम करेंगे। पिछले एक हफ्ते में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के अलावा सीरिया के चार बड़े शहरों अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही सीरिया में सरकार गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार तड़के अप्रत्याशित अंत हो गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया।

जेल में बंद सभी कैदी रिहा

सीरियाई सरकारी टेलीविजन चैनल ने कुछ लोगों के एक समूह का वीडियो बयान प्रसारित किया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि राष्ट्रपति बशर असद को सत्ता से बाहर कर दिया गया है और जेल में बंद सभी कैदियों को रिहा करा दिया गया है। वीडियो में बयान पढ़ रहे व्यक्ति ने कहा कि ‘ऑपरेशंस रूम टू कॉन्कर दमिश्क’ ने सभी विपक्षी लड़ाकों और नागरिकों से ‘स्वतंत्र सीरियाई देश’ की सरकारी संस्थाओं को संरक्षित रखने का आह्वान किया है। इससे कुछ घंटों पहले सीरियाई विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था के प्रमुख ने दावा किया कि असद देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं।

पीएम बोले मैं देश में ही हूं

सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो बयान जारी करके कहा कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने के लिए तैयार हैं। जलाली ने कहा, ‘मैं अपने आवास पर ही हूं। मैं कहीं नहीं गया हूं क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।’वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे। उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल रात से यह जानकारी नहीं है कि असद और सीरियाई रक्षा मंत्री कहां हैं। उन्होंने सऊदी टेलीविजन नेटवर्क अल-अरबिया को बताया कि शनिवार रात उनसे संपर्क नहीं पो पाया है।

असद ने दमिश्क से उड़ान भरी

‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के रामी अब्दुर्रहमान ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि असद ने रविवार तड़के दमिश्क से उड़ान भरी। सीरियाई विद्रोहियों के दमिश्क में घुसने की घोषणा के बीच अब्दुर्रहमान ने यह जानकारी दी। राजधानी के निवासियों को गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी हैं। सीरिया में युद्ध के दौरान असद के मुख्य समर्थक रहे ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने खबर दी कि असद राजधानी छोड़ चुके हैं। हालांकि वे कहां गए हैं इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

सैनिक और पुलिस चौकियां छोड़कर भागे

सैनिक और पुलिस अधिकारी अपनी चौकियां छोड़कर भाग गए और विद्रोही रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में घुस गए। दमिश्क के वीडियो में कुछ परिवार राष्ट्रपति भवन में घूमते दिखे और कुछ लोग प्लेट एवं अन्य घरेलू सामान लेकर निकलते नजर आए। स्थानीय निवासी वकील उमर दाहेर (29) ने कहा, ‘मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता। उन्होंने (असद ने) और उनके पिता ने हमें कई साल तक जिस डर में रहने को मजबूर किया और जिस दहशत एवं आतंक की स्थिति में मैं जी रहा था, मुझे उस पर यकीन नहीं होता।’

अमेरिका हस्तक्षेप नहीं करेगा

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कैलिफोर्निया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अमेरिका सीरियाई गृहयुद्ध के बीच सैन्य हस्तक्षेप नहीं करेगा।’ इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि उसने भी ‘अपनी रक्षा के लिए आवश्यक अन्य स्थानों’ पर सेना भेजी है और सेना की यह तैनाती इजराइली-नियंत्रित ‘गोलान हाइट्स’ के निवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई है। उसने साथ ही कहा कि वह ‘सीरिया के आंतरिक घटनाक्रम में हस्तक्षेप नहीं कर रहा।’

https://vartahr.com/syria-coup-in-sy…lees-the-country/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *