MP
- 13 जनवरी 25 से प्रयागराज में महाकुंभ
- गैर हिंदू पूरी तरह से सनातन विरोधी
- वे संतों की महिमा को नहीं जानते
MP : कबीरधाम। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। शास्त्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि जो लोग सनातन परंपरा को नहीं जानते, इसकी विचारधारा को नहीं समझते, संतों की महिमा को नहीं जानते, वे संतों का क्या सम्मान करेंगे? शास्त्री ने कहा कि बीते दिनों में कई जगह शोभायात्राओं पर पथराव किया गया, राम को काल्पनिक बताया गया, देवी पंडालों में आग लगाई गई और इससे यह सिद्ध होता है कि यह लोग सनातन विरोधी हैं।
उन लोगों का महाकुंभ में क्या काम
शास्त्री ने कहा कि जिन लोगों को सनातन से दिक्कत है उन लोगों का महाकुंभ में क्या काम है? अखाड़ा परिषद की ओर से मांग रखी गई है कि महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की अनुमति न दी जाए, शास्त्री ने कहा कि वह इस मांग से पूरी तरह सहमत हैं। 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो जाएगा। इसमें 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है।
https://vartahr.com/mp-shastri-said-…try-in-mahakumbh/