• Fri. Jan 3rd, 2025

SPORTS : सोनीपत जिले में कुल मिलाकर 84 व्यायामशालाएं, लेकिन कोच नहीं, योग शिक्षकों के सहारे चल रही

SPORTS:

  • हालत खराब, कहीं टूटे फर्श बन रहे मुसीबत तो कहीं पर जुआरियों और नशेडि़यों ने बनाया अड्डा
  • सुविधाओं और कोच के अभाव में दम तोड़ रही व्यायामशालाएं, खिलाड़ी भी हो रहे परेशान
शराबियों ने बनाया व्यायामशालाओं का अड्डा।

SPORTS:  हरियाणा सरकार लगातार खेलों पर जोर दे रही है। इसके लिए कई बड़े ऐलान भी किए गए हैं, लेकिन इन सबके बावजूद खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में 100 और व्यायामशालाएं खोलने की तैयारी शुरू कर दी हैं। जरूरी है आज के समय में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना और खिलाडि़यों की नई पौध तैयार करना है। लेकिन सिर्फ ‘कागजी’ व्यायामशालाओं के सहारे खिलाड़ी कैसे तैयार हो पाएंगे। अगर सोनीपत जिले की ही बात की जाए तो मौजूदा समय में भी कुल 84 जगहों पर व्यायामशालाएं चल रही हैं, जिसमें से अधिकतर केवल योग शिक्षकों के सहारे ही है। अधिकतर व्यायामशालाओं (SPORTS) सुविधाओं का टोटा है। सिर्फ नाम की व्यायामशालाएं बना दी गई हैं। जिनमें से कई जगहों पर तो जुआरी और नशेडि़यों का कब्जा रहता है। हालांकि कुछेक चुनिंदा ऐसी व्यायामशालाएं हैं, जहां पर अकेला योग शिक्षक ही लोगों को स्वस्थ रखने की पहल छेड़े हुए हैं, लेकिन ये संख्या न के बराबर है। जिला आयुर्वेद अधिकारी के अधीन काम कर रही इन व्यायामशालाओं को व्यापक स्तर पर सुधार की जरूरत है। जिसमें सबसे पहली जरूरत कोच की है, क्योंकि खिलाड़ियों की जिस पौध को तैयार करने की कोशिश इन व्यायामशालाओं में होनी चाहिये, वो कोशिश बिना किसी गुरु के संभव नहीं हैं। इसके बाद जरूरत पड़ती है सुविधाओं की, जिसमें पीने का पानी सबसे अहम है। व्यायामशालाओं में पीने के पानी की अनदेखी की गई है।

सोनीपत में सबसे अधिक व्यायामशालाएं

शहर के आठों ब्लॉक में सबसे अधिक व्यायामशालाएं सोनीपत ब्लॉक में हैं। वहीं, सबसे कम व्यायामशालाएं कथूरा और मुरथल ब्लॉक में हैं।

कहां कितनी व्यायामशालाएं SPORTS

ब्लॉक                व्यायामशालाएं

सोनीपत             26

गन्नौर                 16

राई                   08

गोहाना              12

मुरथल               04

खरखौदा            07

कथूरा                04

मुंडलाना            07

कुल                  84

व्यायामशाला में टोटा, चौपाल में जिम्मेदारी निभा रहे योग शिक्षक

उदेशीपुर गांव की व्यायामशाला में सुविधाएं नही होने के कारण गांव की चौपाल में योग शिक्षक योग कराने को मजबूर है। गांव की चौपाल में भी फर्श टूटने के साथ न तो स्वच्छ शौचालय, पीने का पानी व शौचालय पर पानी की टंकी, शैड तक नही है। ऐसे में शिक्षक कहा बैठकर योग करवांए और योग करने वाले किस तरह से योग कर पाए। ग्रामीणों ने योगशाला में मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या करवाने की मांग की ताकि योगशाला का फायदा ग्रामीणों को हो सकें। प्रशासन को चाहिए कि इसको शुरूआत की तरह सुंदर योगशाला बनाए जाए ताकि इसका फायदा हो। वहीं अगवानपुर योगशाला में भी फर्श टूटा हुआ है। पीने का पानी, बिजली, शैड भी नही है। ऐसे में योग शिक्षक कहां पर बैठकर योग करवाएं।

बिना सुविधाओं के परेशान है योग करने वाले ग्रामीण : योग शिक्षक

उदेशीपुर के योग शिक्षक धीरज व अगवानपुर के योग शिक्षक अनिल ने बताया कि वे सुविधाओं को लेकर सरपंच से लेकर बीडीपीओं व आयुष विभाग को अवगत करवा चुके है लेकिन कोई सुविधा नही मिल रही। योगशाला की जगह उदेशीपुर गांव में चौपाल में योग करवा रहे है। उसमें भी कोई सुविधा नहीं है।

क्या कहते हैं जिला आयुष अधिकारी

सोनीपत के जिला आयुष अधिकारी डा. बलविंद्र ने बताया कि योगशाला की देखरेख की जिम्मेदारी पंचायत व जिला परिषद की है। जिला परिषद व पंचायत विभाग को सुविधाओं के लिए लिखा गया है। उन्होंने हाल ही में जिला अधिकारी का कार्यभार संभाला है। जहां सुविधाओं का अभाव है वहां योगशाला में सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *