• Fri. Feb 7th, 2025

Mandir : काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर होई नई व्यवस्था

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (

 

Mandir

  • -स्पर्श दर्शन और सुगम दर्शन बंद, दो गेट से निकासी
  • -ललिता घाट से दशाश्वमेध के बीच भी रेलिंग लगाई जाएगी
  • -श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए मार्ग और आसपास के क्षेत्र में कुल 45 पॉइंट बनाये गये

Mandir : वाराणसी। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल पर नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन मिल सकेगा। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ के मद्देनजर प्रवेश और निकासी की व्यवस्था बदल दी गई है। पहली जनवरी को स्पर्श दर्शन और सुगम दर्शन बंद रहेगा। आम दिनों में ढुंढिराज द्वार और सरस्वती फाटक से प्रवेश और निकास दोनों होता है। पहली जनवरी की भोर से ही इन दो गेटों से केवल प्रवेश दिया जाएगा। ढुंढिराज द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी नंदू फारिया गली से निकलेंगे, जबकि सरस्वती फाटक से प्रवेश पाने वाले दर्शनार्थी कालिका गली से निकलेंगे। इसके अलावा गंगा द्वार की ओर जिक-जैक वाली बैरिकेडिंग बढ़ाई जाएंगी। नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

ट्रैफिक के विशेष इंतजाम

डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि लंबी कतार के लिए ललिता घाट से दशाश्वमेध के बीच भी रेलिंग लगाई जाएगी। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस की ओर से कुछ अन्य प्रबंध भी किये गये हैं। काशी जोन के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक के विशेष इंतजाम रहेंगे। विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन, बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए पॉइंट तय किये गये हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए मार्ग और आसपास के क्षेत्र में कुल 45 पॉइंट बनाये गये हैं। ये पॉइंट मंदिर के सभी गेट, गलियों वाले मार्ग, प्रमुख मार्गों पर हैं। इन पॉइंट पर पुलिस सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक, भीड़ प्रबंधन, लोगों की आवाजाही का प्रबंधन भी करेगी। काल भैरव मंदिर क्षेत्र के लिए 11 पॉइंट तय किये गये हैं। काल भैरव मंदिर मार्ग के मुख्य गेट से लेकर अंदर मंदिर के सभी द्वार, गलियों में पॉइंट बनाए गए हैं। भीड़ अधिक होने की दशा में मुख्य द्वार से नियंत्रण का प्रयास होगा। निकासी के लिए गलियों का भी सहारा लिया जाएगा। इसी तरह संकट मोचन मंदिर के लिए 8 पॉइंट तय किये गये हैं। बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पर 6 पॉइंट बनाये गये हैं। इसके लिए बीएचयू चौकी को अतिरिक्त फोर्स दी जाएगी। दुर्गाकुंड पर भी अतिरिक्त फोर्स रहेगी।

अलग से ड्यूटी पॉइंट

काशी जोन में 15 पॉइंट तय किए गए हैं। इनमें शहीद उद्यान नगर निगम, आईपी मॉल, रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन, होटल एचएचआई, गोदौलिया, केसीएम मॉल, दशाश्वमेध, शीतला घाट, मान मंदिर घाट, अहिल्याबाई घाट, पीडीआर मॉल, गिरजाघर, आईपी विजया मॉल, अस्सी घाट, बीएचयू में काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर शामिल हैं।

सारनाथ और चौबेपुर में रहेगा डायवर्जन

एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सारनाथ के म्यूजियम से बौद्ध मंदिर मार्ग पर वाहन नहीं चलेंगे। लेढ़ूपुर, आशापुर, हवेलिया, सिंहपुर अंडरपास, सारनाथ थाने के निकट के दो मार्ग पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जाएगा। इसी तरह स्वर्वेद मंदिर मार्ग पर जाल्हूपुर, संदहा से वाहन रोके जाएंगे। कैथी स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर पर ट्रैफिक और सुरक्षा के मद्देनजर 11 पॉइंट हैं।

राहत के साथ थोड़ी आफत

प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था पर माना जा रहा है कि भले ही भीड़ प्रबंधन में मंदिर और जिला प्रशासन को थोड़ी राहत मिल जाएगी लेकिन दर्शनार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक द्वार पर चप्पल-जूते उतारकर जाने के बाद उसी द्वार से आने पर आसानी से चप्पल-जूते खोजे जा सकते हैं लेकिन दूसरे द्वार से निकासी पर चप्पल-जूते के लिए दर्शनार्थियों को दोबारा प्रवेश वाले द्वार पर आना होगा। अगर वहां लंबी लाइन लगी होगी तो दोबारा लाइन लगाना होगा।

https://vartahr.com/temple-new-arran…mple-on-new-year/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *