• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana : कांग्रेस घोटालेबाजों की पार्टी, हरियाणा को बार्बाद किया : जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

Haryana

  • एक तरफ घाेटालेबाज कांग्रेस और दूसरी तरफ विकास के लिए तत्पर खड़ी भाजपा
  • कलानौर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद रैली में कांग्रेस को घेरा
  • कांग्रेस सरकार में जमकर घोटाले होते थे, किसानों की जमीन हड़प ली जाती थी
  • कांग्रेस ने युवाओं को नौकरी पर्ची और खर्ची पर दी : जेपी नड्डा
  • कांग्रेस के लिए हरियाणा एटीएम, यहां से पैसा निकालो, दिल्ली दरबार भेजो

Haryana : रोहतक। कलानौर में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद रैली में जमकर कांग्रेस पर वार किए। रैली में जेपी नड्डा ने कहा कि अगर उजाले का आनंद लेना हो तो अंधेरे की त्रासदी हमेशा याद रखनी चाहिए। अंधेरे से मेरा मतलब कांग्रेस से है, कांग्रेस के घोटालों से है। जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो जमकर घोटाले होते थे। गरीब किसानों की जमीन हड़प ली जाती थी। नौकरी पर्ची और खर्ची पर दी जाती थी। हालात ये थे कि योग्य पढ़ा लिखा युवा बेरोजगारी की लाइन में था और रिश्वत देने वाले नौकरी लग रहे थे। कांग्रेस ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया था। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जल-थल-नभ सभी जगह घोटाले किए। कांग्रेस ने पनडुब्बी घोटाला किया, कोयला घोटाला किया, हेलीकॉप्टर घोटाला किया। कांग्रेस ने पानी, धरती आकाश आदि कोई जगह नहीं छोड़ी जहां घोटाले ना किए हों। आज हरियाणा में चुनाव हैं। एक तरफ घोटाले करने वाली कांग्रेस है और दूसरी तरफ विकास के लिए तत्पर खड़ी भाजपा। नड्डा ने कहा कि मैं दावा करता हूं कि हरियाणा की जनता घोटालेबाजों का साथ कभी नहीं देगी।

कांग्रेस को हरियाणा के हितों से कोई लेना देना नहीं

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को हरियाणा के हितों से कोई लेना देना नहीं। कांग्रेस के नेताओं के लिए तो हरियाणा एक एटीएम की तरह है, यहां से घोटाला करके पैसे निकालो और दिल्ली दरबार में पहुंचाओ। इसलिए ऐसी कांग्रेस पार्टी से हमेशा सावधान रहना है और इन घोटालेबाजों को सत्ता के आसपास भी नहीं फटकने देना। जेपी नड्डा ने कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस की दोगुली नीति है, हरियाणा में आकर भाषण कुछ और देते हैं और अमेरिका में जाकर राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। आज मैं मंच के माध्यम से राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि आरक्षण था, आरक्षण है और आरक्षण रहेगा, कांग्रेस इसे कभी खत्म नहीं कर सकती और भाजपा खत्म होने भी नहीं देगी।

भाई को भाई से लड़ाना कांग्रेस का धर्म

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली में कहा कि कांग्रेस का मतलब करप्शन, कुशासन और क्रीमिलाइजेशन है। भाई को भाई से लड़वाना, जाति को जाति से लड़वाना और समाज को समाज से लड़वाकर वोट बैंक की राजनीति करना कांग्रेस का धर्म है। ऐसी मानसिकता वाली पार्टी और इनके नेताओं से सावधान रहें। कांग्रेस को सत्ता में रहने का भी कोई हक नहीं है। इस बार भी हरियाणा की जनता विकास के साथ है और 8 अक्टूबर को कांग्रेस को घर बैठाने का काम करेगी।

https://vartahr.com/haryana-congress…haryana-jp-nadda/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *