Paris Olympic
- हरियाणा की पहलवान निशा दहिया चोटिल
- महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हारी
- अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की सोवा को 6-4 से हराया था
Paris Olympic : पेरिस। हरियाणा की स्टार पहलवाल निशा दहिया के दाएं हाथ में चोट गई। इसके कारण वे 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गई और उनके हाथ से पदक भी छिटक गया। निश पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन चोट ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया। दहिया हाथ में चोट के कारण शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सकी और क्वार्टर फाइनल में सोमवार को उत्तर कोरिया की पाक सोल गम से 10-8 से हार गई।
बना ली थी बढ़त
निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ कुछ सेकेंड में ही 4-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद तीन मिनट के शुरुआती पीरियड में रक्षात्मक रवैया अपनाकर प्रतिद्वंद्वी काे कोई मौका नहीं दिया। ®लेकिन इस दौरान उनका दाहिना हाथ चोटिल हो गया। ®अभी मुकाबले में एक मिनट बचा था और 25 साल की यह पहलवान दर्द से कराहने लगी थी। उन्होंने इलाज के बाद खेल शुरू किया, लेकिन उत्तर कोरिया की पहलवान को रोकने में सफल नहीं रही। ®वह नम आंखों के साथ मैट से नीचे उतरी।
जीत से की थी शुरूआत
निशा ने इससे पहले अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की तेतियाना सोवा के खिलाफ विजयी शुरुआत की थी। निशा ने यूक्रेन की पहलवान को 6-4 से हराया था।
https://vartahr.com/paris-olympic-du…from-nishas-hand/