• Sat. Oct 25th, 2025

Weather : अक्टूबर मास में ही गुलाबी ठंड का आगाज, पिछले साल से तापमान 6 डिग्री कम

Byadmin

Oct 25, 2025 #Weather

Weather

  • -अगले सप्ताह ओर गिरेगा रात का तापमान, बढ़ेगी सर्दी
  • -अक्टूबर के पहले सप्ताह यहां हुई बारिश के बाद जहां एसी बंद हो गए
  • -दूसरे सप्ताह में गीजर चलने शुरू हो गए

 

फतेहाबाद। इस बार मानसून के अंतिम दिनों तक फतेहाबाद व आसपास के जिलों में हुई भारी बरसात का असर अब देखा जा रहा है। बरसात के बाद मौसम ने ऐसी करवट ली कि नवम्बर में पडऩे वाली ठंड इस साल अक्टूबर में ही शुरू हो गई। अक्टूबर के पहले सप्ताह यहां हुई बारिश के बाद जहां एसी बंद हो गए वहीं दूसरे सप्ताह में गीजर चलने शुरू हो गए। अब हालात यह है कि बीते वर्ष से इस समय यहां का तापमान 6 डिग्री तक कम है। यानि इस बार सर्दी लंबे समय तक चलेगी। पिछले साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दिन का तापमान 38 डिग्री के करीब रह रहा था मगर इस बार 32 से 34 डिग्री के आसपास तापमान घूम रहा है। 28 अक्टूबर 2024 को फतेहाबाद का पारा 38.6 डिग्री के करीब था जबकि इस साल 28 अक्टूबर को 30 से 32 डिग्री जाने की संभावना है।

हिसार मंडल का हाल

दरअसल पिछले साल अक्टूबर के अंतिम दिनों में फतेहाबाद व आसपास के जिले में गर्मी थी। हिसार मंडल का हाल यह था कि यहां पर तापमान 38 डिग्री के पार था। पिछले अक्टूबर के अंत तक हिसार में 41 डिग्री, सिरसा में 39.7, जींद में 39.2, रोहतक में 39, भिवानी में 39, अम्बाला में 37 तथा नारनौल में 38 डिग्री और फतेहाबाद में 37 डिग्री के आसपास घूमता रहा। इस साल मौसम का मिजाज पिछले साल की तुलना में 5 से 6 डिग्री कम है। बीते एक सप्ताह से पारा 32 डिग्री के आसपास घूम रहा है। अक्टूबर के अंतिम दिनों तक पारा 30 डिग्री के करीब आएगा। हालांकि रात का पारा अक्टूबर की शुरूआत में ही एक बार तो 16 डिग्री के करीब पहुंच गया था मगर बाद में ये 17 से 19 डिग्री तक भी छू गया था। अब वापस धीरे धीरे कम हो रहा है। 17 डिग्री के नीचे अभी नहीं पहुंचा है। बीती रात का पारा 17.2 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है क्योंकि अक्टूबर के अंतिम समय में रात का पारा 16.4 डिग्री के करीब होना चाहिए। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से पूर्वी राजस्थान में एक हलका पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिसका असर दो तीन जिलों तक रहेगा। दक्षिण हरियाणा में ये बेअसर रहेगा। बावजूद इसके अक्टूबर के अंतिम दिन तक रात का पारा 16 डिग्री के नीचे आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *