• Mon. Feb 24th, 2025

Weather : हरियाणा में वेस्टर्न डिस्र्टबेंस के चलते बरसात व ओले गिरने से पारा 5 डिग्री गिरा, धुंध भी छाई

Byadmin

Feb 21, 2025
बारिश से भीगी सडक़।filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 37;

Weather

  • -24 फरवरी को फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्र्टबेंस
  • -मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फरवरी में अगले एक सप्ताह तक ठंड का असर देखने को मिलेगा
  • -24 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा।
  • -दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

Weather : फतेहाबाद। वेस्टर्न डिस्र्टबेंस के प्रभाव से वीरवार रात को जिले के जाखल व टोहाना क्षेत्र के गांवों में बरसात के बाद मामूली ओले गिरने से टैम्परेचर में गिरावट आ गई। बारिश के बाद टैम्परेचर 5 डिग्री तक लुढक गया। शुक्रवार अलसुबह क्षेत्र में एक बार फिर से धुंध छा गई। सोत्र वाले खेतों में फसलों पर ओंस की बूंदे देखने को मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है। मौसम के करवट लेने से शुक्रवार को दिनभर ठंडी हवाएं चली, लोग फिर से गर्म कपड़े पहने नजर आए। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फरवरी में अगले एक सप्ताह तक ठंड का असर देखने को मिल सकता है। 24 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। इसके कारण दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी। बता दें कि वीरवार देर शाम को पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने से जिले के पंजाब सीमा से सटे जाखल व टोहाना क्षेत्र में बारिश हुई और कुछ गांवों में मामूली ओलावृष्टि भी हुई। 15 से 20 मिनट तक बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश के बाद पिछले 15 दिनों से बढ़े हुए तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले दिनों यहां अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस चल रहा था। शुक्रवार को यहां का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टोहाना शहर के अलावा गांव बलियावाला, डांगरा, ललौदा, पिरथला, कन्हड़ी, समैण, कमालवाला व आस-पास के एरिया, जाखल, तलवाड़ा, तलवाड़ी, साधनवास, चांदपुरा, मुंदलियां, कडैल आदि गांवों में बारिश का समाचार है। इनमें से कुछेक गांवों में मामूली ओलावृष्टि हुई। हालांकि कृषि विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कहीं मामूली ओलावृष्टि हुई है तो उससे नुकसान का समाचार नहीं है। इसके विपरीत यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को फतेहाबाद के आस-पास के गांवों में काफी ओलावृष्टि हुई थी। उस समय फतेहाबाद क्षेत्र के गांव माजरा, धांगड़, ढाण्ड, झलनियां समेत करीब 13 गांवों में ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ था, जिसकी गिरदावरी का काम चल रहा है। उस ओलावृष्टि के बाद 2657 किसानों ने करीब 18 हजार 355 एकड़ जमीन की फसलों के खराबे के मुआवजा को लेकर आवेदन किया हुआ है।

आगे कैसा रहेगा मौसम

-मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में अगले एक सप्ताह तक ठंड का असर देखने को मिल सकता है। 24 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, हालांकि यह कमजोर रहेगा, लेकिन इसके कारण दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी। प्रदेश में 10 फरवरी से अचानक तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। इस महीने में पहली बार दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान 5 डिग्री तक गिर गया है।

-पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीती रात जाखल व टोहाना में हलकी बारिश हुई है। यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक है। कुछेक गांवों में मामूली ओले पडऩे की सूचना भी आई है लेकिन इससे फसल को नुकसान नहीं पहुंचा है। बारिश के बाद धुंध से भी फसलों को लाभ मिलेगा।
-डॉ. राजेश सिहाग, डीडीए फतेहाबाद

-पंजाब सीमा से सटे उपमंडल टोहाना के कुछ गांवों में मामूली ओलावृष्टि की बात सामने आई है। इससे नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है। हालांकि बारिश की रिपोर्ट आई है लेकिन यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है।
-श्याम लाल, डीआरओ फतेहाबाद

https://vartahr.com/weather-due-to-w…-fog-also-spread/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *