Sonipat
- महिला कर्मी के बारे के अभद्र भाषा का उपयोग, करते थे पीछा
- राजीव गांधी एजुकेशन, राई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की महिला कर्मी ने दो प्रोफेसर पर लगाए आरोप
- महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन पहुंची आईटीआई, दर्ज किए गए बयान
- महिला आयोग के सामने एक छात्रा ने भी लगाए अभद्रता के आरोप
Sonipat : सोनीपत। राई स्थित आईआईआईटी में दो प्रोफेसर पर एक महिला कर्मी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत राई थाना पुलिस को दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने संस्थान में पहुंच कर जांच की। जहां पर एक छात्रा ने भी अभद्रता की शिकायत दी है। राजीव गांधी एजुकेशन, राई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में कार्यरत महिला कर्मी ने संस्थान के प्रोफेसर पर यौन शोषण के आरोप लगाए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और अक्सर पीछा करते हैं। दूसरा प्रोफेसर आरोपित की मदद करता है। आरोपितों से तंग आकर उन्होंने महिला आयोग व पुलिस को शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 व 78 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
वाइस चेयरपर्सन पहुंची संस्थान, की जांच
मामले का पता लगने पर महिला प्रोफेसर की शिकायत पर महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल, एसीपी मुकेश जाखड़ व पुलिस टीम संस्थान में पहुंची। जिस पर टीम ने पीडि़ता व आरोपितों के बयान दर्ज किए। सोनिया अग्रवाल ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।
ये लगाए गए हैं आरोप
महिला कर्मी ने संस्थान के प्रोफेसर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि संस्थान से छुट्टी के बाद आरोपित पीछा करता था। उन्हें लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता था। मामले की शिकायत संस्थान के निदेशक से भी की थी। कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस को शिकायत दी।
एक छात्रा ने भी दी शिकायत
महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन के सामने एक छात्रा भी आई है। छात्रा ने भी अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। जिसकी भी वाइस चेयरपर्सन ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
23 नवंबर को बुलाया गया है मुख्यालय
महिला आयोग की टीम ने संस्थान के निदेशक व अन्य को 23 नवंबर को आयोग मुख्यालय तलब किया है। वहां पर भी उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी। जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।
हम जांच कर रहे हैं
महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक प्रोफेसर पर आरोप लगे हैं और दूसरे पर साथी प्रोफेसर का सहयोग करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। -इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, राई
https://vartahr.com/sonipat-two-iiit…sment-of-women-2/