• Sun. Nov 3rd, 2024

sonipat news : सोनीपत में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार समाधान, डीसी ने दिए निर्देश 

sonipat newsसोनीपत के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निपटारा करने के आदेश दिए।

sonipat news

  • उपायुक्त डॉ.  मनोज कुमार बोले, शिकायतों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
  • अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही किया जाता है निपटारा 
  • गुरूवार को समाधान शिविर में कुल आई 84 शिकायतों में से अधिकतर का मौके पर ही समाधा

sonipat news : सोनीपत। सोनीपत के उपायुक्त डॉ.  मनोज कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविर के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ दूर करने में लगे हुए हैं। समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ताओं ने जिला प्रशासन के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविरों की पहल की सराहना की है। गुरूवार को लघु सचिवालय में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने आमजन की 84 शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया।  उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस आयोजन करवाया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। जिला स्तर पर स्वयं उनके द्वारा शिकायतों की सुनवाई की जाती है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं। ऐसी शिकायतों का तुरंत मौके पर ही समाधान किया जाता है जिनका निदान मौके पर ही संभव है।

sonipat news
सोनीपत के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निपटारा करने के आदेश दिए।

सही दिशा में काम कर रहे
जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। इस मौके पर डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *