Sonipat
- -लघु सचिवालय में कार्यालयों का किया निरीक्षण किया
- -अधिकारी आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करें
- -किसी को परेशानी न आने दे अधिकारी और कर्मचारी
Sonipat : सोनीपत। एसडीएम अमित कुमार के निर्देशन में नायब तहसीलदार शिवराज ने सोमवार को लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर, कार्यालयों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नायब तहसीलदार ने विशेष तौर पर उपायुक्त कार्यालय स्थित एमए ब्रांच, शिकायत बंाच, निर्वाचन तहसीलदार कार्यालय, डीआईपीआरओ कार्यालय तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की अपने कार्यालय में देरी से पहुंचने के आदत हो गई है और कार्यालय से अनुपस्थित रहते है, वे अपनी आदत में सुधार लाए अन्यथा उनके उपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अधिकारियों को निर्देश
अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें ताकि लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस भी कर्मचारी को जो भी कार्य दिया जाता है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठïा के साथ करें। उन्होंने कहा कि लोगों को दी जाने वाली सेवाओं में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें वरना ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय से अधीक्षक कमलेश तथा एसडीएम कार्यालय से उप-अधीक्षक जसबीर मलिक मौजूद रहे।
https://vartahr.com/sonipat-naib-teh…ise-inspection-2/