• Sun. Dec 1st, 2024

Sonipat : फर्जी दस्तावेजों से ठग लिये 1.25 करोड़ रुपये

सांकेति तस्वीर।सांकेति तस्वीर।

Sonipat

  • बड़ी थाना पुलिस ने दर्ज किया तीन लोगों के खिलाफ केस
  • सरकारी जमीन के नकली दस्तावेज दिखाकर उसके साथ जमीन का सौदा तय किया
  • कई फर्जी रजिस्ट्रियां और दस्तावेज प्रस्तुत किए

Sonipat : गन्नौर। एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1.25 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने मामले की शिकायत बड़ी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत निवासी वरुण गुप्ता ने दी शिकायत में बताया कि अनिल गुप्ता व कृष्ण जिंदल ने गांव दातौली की सरकारी जमीन के नकली दस्तावेज दिखाकर उसके साथ जमीन का सौदा तय किया। जिसके बाद आरोपितों ने उससे 1.25 करोड़ रुपये ले लिए। शिकायतकर्ता के अनुसार सौदे के दौरान आरोपित पक्ष ने कई फर्जी रजिस्ट्रियां और दस्तावेज प्रस्तुत किए। जब वरुण गुप्ता को धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

आर्थिक अपराध शाखा कर रही जांच

मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया, जहां जांच के दौरान आरोपितों ने गलती मानी और बकाया राशि लौटाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने कुछ पोस्ट डेटेड (बाद की तारीख) के चेक जारी किए। जारी किए गए चेकों में 7 लाख, 6.5 लाख और 11 लाख के चेक शामिल थे। हालांकि, सभी चेक बैंक में फंड अपर्याप्त के कारण बाउंस हो गए। वरुण ने आरोप लगाया कि आरोपित अब पैसे लौटाने से मना कर रहे हैं और बहाने बना रहे हैं। वरुण गुप्ता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर में बताया कि पुलिस ने शिकायत पर अनिल गुप्ता और कृष्ण जिंदल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *