Sonipat
- किसी को सोशल साइट, तो किसी को ब्लैकमैल कर ऐंठते है राशि
- शेयर मार्केट से लेकर ट्रेडिंग में रुपये कमाने का देते है लालच
- पुलिस विभाग की तरफ से समय-समय पर चलाया जाता है, जागरूकता अभियान
Sonipat : सोनीपत। प्रदेश में में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी कमाई पर हाथ साफ कर रहे है। किसी को रिव्यू, किसी को क्रिप्टो करंसी में रुपये लगाने, शेयर मार्केट में मुनाफा देकर लाखों रुपये ऐंठने व किसी की ऑनलाइन वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने तक का डर दिखाकर रुपये ऐंठे जा रहे है। साइबर थाना पुलिस ने कई बड़े गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर हजारों मामलों का खुलासा किया है। ऑनलाइन लेनदेन करना व लोगों को बैंक कर्मचारी तक बनकर ठगी के मकड़जाल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई को साफ कर रहे है। सोनीपत जिले में तो और भी बुरा हाल है। यहां सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना साइबर ठग लोगों को लगा चुके हैं।
पहला मामला-1
टेली ग्राम पर संदेश भेजकर लाखों रुपये की नकदी ऐंठी
मालवीय नगर निवासी जतिन ने बताया कि गत 7 अक्टूबर को उसके पास टींडर डेटिंग प्लेटफार्म पर एक आईडी से संदेश आया। उसके बाद उसे ऐसकोर्ट सर्विस के बारे में बताकर चार्ज देने व बुकिंग करने के लिए फंसाया। उसने एडवांस तीन हजार रुपये की बुकिंग कर दी। उसके बाद सर्विस के लिए दस हजार रुपये उसके बाद 24500 रुपये सिक्योरियटी फीस जमा करवाई गई। उससे अलग-अलग चार्जर देने व लालच देकर कुल दस लाख नौ हजार से ज्यादा की राशि को खातों में ट्रांसफर करवा लिया गया। कई बार कहने पर भी उसे उसकी राशि वापिस नहीं दी जा रही है। जबकि उसे दो लाख रुपये जमा करवाने के लिए बोल रहे है। उसके साथ फर्जी वैबसाइट, फर्जी सोशल साइट अकाउंट व फर्जी कागज दिखाकर नकदी को ऐंठा है। मामले को लेकर साइबर थाना पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है
मामला नंबर-2
बुजुर्ग को क्वाइन क्रिप्टो में मुनाफा देने का लालच देकर ऐंठी राशि
सेक्टर-14 निवासी नरेश कुमार ने बताया की उसकी आयु करीब 62 वर्ष हो चुकी है। गत 19 जून को उसके मोबाइल पर संदेश मिला। जिसमें उसे बिट क्वाइन क्रिप्टो ग्रुप में जोड़ दिया गया। उसने नितिन कुमार सिंह नाम के युवक ने मोबाइल नंबर से फोन कर क्रिप्टो में रुपये लगाने के लिए गया। जिसकी एवज में 20 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया। उसके बाद अलग-अलग खातों में 13 लाख 80 हजार 750 रुपये ट्रांसफर कर लिए। उसे ठगी के बारे में पता चला तो उसने नितिन कुमार से रुपये वापिस देने के लिए कहा, लेकिन उसकी नकदी वापिस नहीं दी। मामले को लेकर परिजनों को अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई गिरीश ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ठगों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
मामला नंबर-3
होटल ट्रेवल का रिव्यू टास्क देकर नकदी ऐंठी-
गांव रभड़ा निवासी एक महिला ने बताया की उसके पास मोबाइल पर टेलीग्राम के जरिए एक संदेश मिला। उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसे होटल ट्रेवल लोकेशन का रिव्यू टास्क मिला। उसने बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। उसने एक हजार से पांच हजार रुपये तक का कमीशन देने के लिए गया गया। उसके बाद उसे रिव्यू के बदले मुनाफा देना शुरू कर दिया। गत 18 जुलाई को उससे दस हजार रुपये जमा कराए गए। उसके बाद खाते में बीस हजार से ज्यादा की राशि डाल दी गई। उसके बाद उसे एक लाख 57 हजार रुपये की राशि डालने के लिए कहा गया। उसके बाद बारी-बारी करके उसे कुल छह लाख 88 हजार रुपये की राशि को डलवा लिया गया। राशि को अलग-अलग खातों में डलवाया गया। उसके बार-बार कहने पर रुपये वापिस नहीं दिए जा रहे हे। उसे ठगों ने फर्जी साइट से फर्जी कागजात तैयार करके बैंक में खातों में डलवाई गई। अपने स्तर पर उसने जांच की। उसके बाद पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साबइर थाने में तैनात जांच अधिकारी एसआई नवीन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द ठगों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
मामला नंबर-4
मार्केट व शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर नकदी ऐंठी
गांव फिरोजपुर बांगर निवासी मोहित ने बताया कि 11 जुलाई को ब्लॉक रॉक एसटीसी यूपी ग्रुप ज्वाइन किया था। इसके बाद उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक संदेश आया था। जिसमें उन्हें शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने की बात लिखी गई थी। उन्होंने उसे कुछ जानकारी उन्हें दी। बाद में कहा गया कि शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर राशि से 50 से 60 फीसदी अधिक मुनाफा दिया जाएगा। उन्होंने उनके पास एंजल वन एप का लिंक भेजा। जिसे उन्होंने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। बाद में उनसे अलग-अलग खातों में 8,10,900 रुपये डलवा लिये। बाद में पता लगा कि वह फर्जी एप था। वह उन्हें बोलते थे कि जल्द उनका पैसा दोगुना हो जाएगा। जब उन्हें कोई रुपये नहीं मिले तो ठगी का पता लगा। जिस पर साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।
मामला नंबर-5
शेयर मार्केट में मुनाफा देने का लालच देकर ठगी महिला से लाखों की राशि-
सेक्टर-23 निवासी नैंसी ने गत 30 अगस्त को साइबर थाने में शिकायत देकर बताया था कि 19 जून को उसके मोबाइल पर एक फोन के करोम में लिंक आया। उसे शेयर मार्केट की जानकारी दी। उसने अपना परिचय बहुदेश्यीय कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया। उसके बाद उसे लालच दिया गया। उसके बाद उसे अलग-अलग बारी में लाखों रुपये जमा करवा लिए। ठगों ने उसके पा से कुल साठ हजार रुपये की राशि को ऐंठ लिया। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
16 करोड़ 74 लाख की राशि ऐंठने के गिरोह का भंडाफोड़
-देश भर में 4291 लोगों से आरोपितों ने की है ठगी
साइबर थाना सोनीपत पुलिस ने देश भर में करोड़ों रुपये की ठगी कर लोगों से राशि ऐंठने के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित आशीष, दिव्या, हर्षिल व तुषार निवासी गुजरात व जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने देश भर में हजारों लोगों के साथ 16 करोड़ 74 लाख रुपये की ठगी करने की वारदातों को अंजाम दिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से ठगी गई राशि से 70 हजार रुपये बरामद किए थे। वही एक लाख 20 हजार रुपये को बैंक खातों में सीज किया गया है। आरोपितों के पास से सात मोबाइल फोन व 11 सिम कार्ड बरामद किए है। वहीं आरोपितों पर अलग-अलग राज्यों में 4291 मामले ठगी करने के आए है।
ये भी मामलें
-3 जुलाई को दुकानदार को इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलो करने के नाम पर 10.40 लाख रुपये ठगे।
-17 जून को भगत सिंह कॉलोनी के युवक को होटल की समीक्षा करने के नाम पर 21 लाख रुपये ठगे।
-18 मई को बागडू की महिला को झांसे में लेकर 5.55 लाख रुपये ऐंठ लिए।
-15 मई को ठगों ने स्कूल संचालक को झांसे में लेकर 1.60 करोड़ रुपये ठगे, मामले में आरोपी पकड़े गए।
-11 मई को मॉडल टाउन के युवक को झांसे में लेकर पांच लाख रुपये ठगे गए।
-9 मई को क्रेडिट कार्ड में केवाईसी अपडेट के नाम पर सेक्टर-12 के युवक के खाते से 98 हजार रुपये निकाले।
– 9 मई को विवि कर्मी को होटल की समीक्षा करने का झांसा देकर फंसाया, 16 लाख ऐंठे
-5 मई सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ को झांसे में लेकर ठग लिए 8.24 लाख रुपये
-4 मई को राई औद्योगिक क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर को झांसा में लेकर फौजी बनकर बात करने के बाद दो लाख रुपये ठगे।
-2 मई आईटी कंपनी में कार्यरत युवक को झांसे में लेकर 28.50 लाख रुपये ठगे।
-25 अप्रैल को खटकड़ के शिक्षक से सात लाख की ठगी की।
-25 अप्रैल को जींद निवासी कंपनी कर्मी को झांसे में 5.65 लाख की साइबर ठगी की।
-25 अप्रैल को सोनीपत के कारोबारी को को झांसे में लेकर छह लाख ठगे।
अनजान लिंक पर क्लिक न करें
साइबर ठगों से बचने के लिए किसी अनजान लिंक पर नहीं जाना चाहिए। अगर साइबर क्राइम के शिकार होते है, तो हेल्पलाइन व पुलिस को जल्द से जल्द संपर्क करें। ताकि साइबर ठगों को जल्द से जल्द काबू किया जा सके। विभाग की तरफ से स्कूल व कॉलेजों में जाकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। ठगी के मामलों को अलग से देखने के लिए अलग से साइबर थाना बनाया गया है। पुलिस की तरफ से कई साइबर ठगी गैंग के सदस्यों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा है। लोगों की सतर्कता ही उनकी कमाई को बचा सकती है।
-सितेंद्र गुप्ता, सीपी सोनीपत।
https://vartahr.com/sonipat-cyber-th…people-of-crores/