Award
-
समारोह में 15 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।
-
25 साहित्यकारों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
यह आयोजन हरियाणा की साहित्यिक और पत्रकारिता परंपरा को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जिसमें अनुभवी पत्रकारों और रचनाकारों के योगदान को सम्मानित किया गया।
रोहतक। वरिष्ठ पत्रकार सुशील सैनी को श्री रोहित सरदाना स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें साहित्य सभा कैथल द्वारा आरकेएसडी काॅलेज में आयोजित कवि-सम्मेलन, पुस्तक-लोकार्पण एवं सम्मान-समारोह के दौरान प्रदान किया गया। इस मौके पर साहित्य सभा के कवि सम्मेलन में कुल 15 पुस्तकों का लोकार्पण तथा 25 साहित्यकारों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया। बता दें िक सुशील सैनी पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले करीब 28 वर्षों से सक्रिय हैं और हरियाणवी सिनेमा पर तीन पुस्तकें लिख चुके हैं।
इस आयोजन में सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. सुमेधा कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला के उर्दू भाषा प्रकोष्ठ के निदेशक डा. चंद्र त्रिखा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित साहित्यकार डा. पाल कौर, उद्योगपति एवं साहित्यकार डा. जय भगवान सिंगला और सेवा संघ कैथल के प्रधान डा. शिव शंकर सिंह पाहवा पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन सभा के महासचिव डा. प्रद्युम्न भल्ला और डा. अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आरकेएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल गगन मित्तल एवं महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. संजय गोयल ने मुख्य रूप से शिरकत की।
-
Sushil Saini journalist
-
Shri Rohit Sardana Memorial Journalism Award
-
Rohit Sardana journalism award
-
Sahitya Sabha Kaithal
-
Haryana journalism news
-
RKSD College Kaithal
-
Haryana literary event
-
Haryanvi cinema books
-
Haryana Sahitya Academy
-
Dr. Sumedha Kataria
-
Dr. Chandra Trikha
