• Fri. Feb 7th, 2025

Rope Jump : 15 जिलों से 300 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

जम्प रोप में भाग लेते खिलाड़ी।जम्प रोप में भाग लेते खिलाड़ी।

Rope Jump

  • -स्टेट लेवल 16वीं हरियाणा कप जम्प रोप प्रतियोगिता
  • -प्रथम आने वाले खिलाड़ी का चयन नेशनल के लिए होगा

Rope Jump : रोहतक। हरियाणा जम्प रोप संघ के तत्वावधान में श्री राम पब्लिक स्कूल, कान्हडा में स्टेट लेवल 16वीं हरियाणा कप जम्प रोप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा स्कूल प्रिंसिपल अमित जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 15 जिलों से 300 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय आयोजन में सिंगल बाउंस, स्पीड 30 सेकंड, एंडोरेंस, डबल अंडर, ट्रिपल अंडर, फ्रीस्टाइल,व डबल टच फ्रीस्टाइल, डबल टच रिले, चाइनीस व्हील का प्रतियोगिता करवाई जाएंगी।

जयपुर में होगी नेशनल चैंपियनशिप

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले का चयन जयपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शहर के समाजसेवी व प्रशासनिक अधिकारी व बक्शी सन्नी दादरी, वसुधा बहन ब्रह्मा कुमारी राज योगिनी द्वारा करवाया जाएगा। इस मौके पर मौजूद अमित, अध्यक्ष सुनील तिवाला, संघ के सचिव मास्टर सुरेंद्र आर्य,संघ के टेक्निकल निदेशक शिव कुमार योगी और रेफरी पैनल में सुमन राठी, ज्योति शर्मा, साक्षी कश्यप, हिमांशु बैठ, तेजपाल सैनी, कपिल हुड्डा, सहदेव शर्मा रहेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन के सफल संचालन में समस्त स्कूल स्टाफ का सहयोग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *