World Cup
- -13 से 19 जनवरी तक इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता
- -भारत, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यू ज़ीलैण्ड दिखाएंगे दम
- -अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट में 615 खिलाड़ी और 125 सपोर्ट स्टाफ शामिल
World Cup : नई दिल्ली। जनवरी में नई दिल्ली में होने वाले पहले खो खो विश्व कप में भारत, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, नीदरलैंड, पोलैंड सहित 41 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया की 13 जनवरी से 19 जनवरी तक इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाने बाले इस टूर्नामेंट में दुनिया के छह महाद्वीपों यूरोप,अफ्रीका, ओशिनिया, एशिया, दक्षिण अमेरिका, उतरी अमेरिका के 24 देशों ने अपनी हिस्सेदारी की पुष्टि की है।
श्रीलंकाई टीम 10 जनवरी को पहुंचेगी
सुधांशु मित्तल ने बताया कि श्रीलंका की टीम सबसे पहले 10 जनवरी को पहुंचेगी, जबकि बाकि सभी टीमें 11 जनवरी को इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इस अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट में 615 खिलाड़ी और 125 सपोर्ट स्टाफ हिस्सा लेंगे। हर टीम में 15 खिलाड़ी, एक कोच, एक मैनेजर और बाकि इंटरनेशनल टेक्निकल अधिकारी शामिल होंगे। मेजबान भारत द्वारा वर्ल्ड कप की अवधि के दौरान सभी टीमों को आवास, ट्रांसपोर्ट और कैटरिंग की मुफ्त सुविधा देगा।
ये खेलेंगे
-इस वर्ल्ड कप में उत्तरी अमेरिका का प्रतिनिधित्व अमेरिका और यूरोप से जर्मनी, नीदरलैंड पोलैंड और इंग्लैंड प्रतिभागी होंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका पुरुष टीम भेजेगा, जबकि जर्मनी, नीदरलैंड पोलैंड और इंग्लैंड, पुरुष और महिला दोनों वर्गों में हिस्सेदारी लेंगे। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया की टीमें होंगी।
-ऑस्ट्रेलिया महिला और पुरुष दोनों वर्गों में हिस्सेदारी करेगी जबकि न्यूजीलैंड महिला वर्ग में ही प्रतिभागी होगी। दक्षिण अमेरिक महाद्वीप से अर्जेन्टीना पेरू और ब्राजील की टीमें होंगी अर्जेन्टीना और ब्राजील का प्रतिनिधित्व पुरुष टीम करेगी जबकि पेरू पुरुष और महिला दोनों टीमें भेजेगा।
-अफ्रीकी महाद्वीप से घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। केन्या, दक्षिण अफ्रीका महिला और पुरुष दोनों बर्गों में भाग लेंगे जबकि घाना पुरुष टीम और युगाण्डा का प्रतिनिधित्व मात्र महिला टीम करेगी।
-एशिया महाद्वीप से मेजबान भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, भूटान, श्रीलंका और दक्षिण कोरिया भाग लेंगे।
-इंडोनेशिया केवल महिला टीम भेजेगा, जबकि बाकि सभी देश महिला और पुरुष दोनों बर्गों में हिस्सेदारी लेंगे।
https://vartahr.com/rope-jump-300-pl…-show-strength-2/