Result
- -बोर्ड ने कहा, रिजल्ट फाइनल स्टेज पर, तय तिथि पर घोषित होने की उम्मीद
- -बोर्ड ने कहा कि दोनों कक्षाओं का रिजल्ट अंतिम स्टेज पर
- -रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी, तीन चार दिनों के बाद परिणाम घोषित होगा
Result : भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 15 मई तक घोषित कर सकता है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अगर कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो तय समय पर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि दोनों कक्षाओं का रिजल्ट अंतिम स्टेज पर है, लेकिन शिक्षा बोर्ड विगत में तय की गई परीक्षा परिणाम घोषित तिथि के आसपास रिजल्ट घोषित करने वाला है। फिलहाल शिक्षा बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में जुटा है। दसवीं व बारहवीं की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई थी। इस दौरान रिजल्ट घोषिति करने की भी प्रस्तावित तिथि तय की गई थी। उस वक्त बताया गया था कि अगर कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो 15 मई तक दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। उसी तिथि को अंतिम तिथि मानकर शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं का संचालन व उनकी मार्किंग का कार्य शुरू करवाया।
मार्किंग का कार्य पूरा
मार्किंग का कार्य पूरा होने के बाद अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। अगर कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो इसी सप्ताह(12 मई से शुरू होने वाला सप्ताह) में पहले 12 क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। उसके तीन चार दिनों के बाद दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होगा। फिलहाल रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि तकनीकी अड़चन नहीं आई और इसी हिसाब से कार्य चलता रहा तो इस सप्ताह 12 वीं तथा दसवीं का रिजल्ट घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल रिजल्ट फाइनल स्टेज पर है। जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
https://vartahr.com/result-haryana-e…clared-by-may-15/