Regional Centre, Krishna Nagar
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय का दक्षिण हरियाणा का एकमात्र सरकारी महिला रीजनल सेंटर, कृष्ण नगर में आईपीआर सेल की कोऑर्डिनेटर पूजा और नीलम यादव के नेतृत्व में विषय “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर), पेटेंट्स और डिज़ाइन फिलिंग” पर ऑनलाइन वर्कसोप का आयोजन किया गया I जिसमें विस्तृत चर्चा के लिए मुख्य वक्ता के रूप में राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट, नागपुर से डॉ. भरत एन. सूर्यवंशी, असिस्टैंट कंट्रोलर, पेटेंटस एंड डिजाइनस से इस ऑनलाइन वर्कशॉप में शामिल होते हुए कहा कि हमे अपनी रिसर्च का पेटेंट और डिजाइन का कॉपी राइट लेना का जो अधिकार है उस प्रक्रिया के लिए हमे वस्तु का ट्रेडमार्क, डिजाइन, लोगो प्राप्त करने की प्रकिया किस प्रकार अपनाई जाए जिससे आपकी अपनी बौद्धिक संपदा का संरक्षण हो सके और किस माध्यम से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉ. यशपाल ने बताया आईपीआर का महत्व
निदेशक डॉ.यशपाल शर्मा ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि आईपीआर के महत्व, पेटेंट्स और डिज़ाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आईपीआर, पेटेंट और डिज़ाइन फिलिंग पर व्याख्यान से छात्राओं को अपने हुनर सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं जो कि भविष्य के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी। सत्र में छात्राओं ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछे और चर्चा की। इस विषय पर अपने संदेश में कुलपति प्रो.सुदेश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छात्राओं ने वर्कशॉप की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली और यह आईपीआर के प्रति समझ बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
नवाचार व अनुसंधान को करेंगे प्रोत्साहित
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, कृष्ण नगर इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहित करता है।भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर, कृष्ण नगर की टीम ने राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट के साथ मिलकर इस सफल वर्कशॉप का आयोजन किया। इस ऑनलाइन प्रोग्राम में डॉ.अनिल कुमार, डॉ प्रवेश भारद्वाज, डॉ. अंजलि यादव, डॉ. रीनू यादव,सुनिता यादव,डॉ. सोनिया यादव,सनिता यादव,मधु बाला, अंजू शर्मा आदि ने शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग दिया।