Andolan
- -अंबाला मंडल की 17 ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ेगा असर
- -बड़े रेलवे स्टेशनों पर किया जाएगा ठहराव
- -जीआरपी व आरपीएफ को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के आदेश
Andolan : अंबाला। शंभू बॉर्डर पर दस महीने से डटे किसान बुधवार को तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। रेलवे ट्रैक केवल पंजाब में ही जाम किए जाएंगे। दूसरे राज्यों में किसानों की ओर से सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था। रेलवे ट्रैक जाम होने से अंबाला मंडल की 17 रेल गाड़ियों पर असर पड़ेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। साथ ही रेलवे की ओर से रेल ट्रैक की सुरक्षा को भी करने की बात कही जा रही है। उधर किसानों ने सुप्रीमकोर्ट की ओर से समस्या सुनने के लिए बनाई गई कमेटी के साथ बुधवार को होने वाली मीटिंग में जाने से इंकार कर दिया है। आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खुद एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि अब वे जो भी बात करेंगे, केंद्र सरकार से ही करेंगे। उन्हें कमेटी के सदस्यों से कोई बात नहीं करनी।
तीन घंटे तक होंगे रेलवे ट्रैक जाम
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने पंजाब में बुधवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रेल रोको’ आंदोलन होगा। इस दौरान किसान रेलवे ट्रैक पर शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पंजाब के लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आग्रह किया है। पंधेर ने कहा कि वे पिछले दस महीने से शंभू व खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मोर्चा से जुड़े किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की मांगों को लेकर अपनी जान दांव पर लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही है। मगर केंद्र सरकार सेहत व मांगों को लेकर जरा भी फिक्रमंद नहीं है।
पीएम तक पहुंचाना चाहते हैं आवाज
पंधेर ने कहा कि रेलवे ट्रैक जाम कर वे अपनी आवाज पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर हरियाणा सरकार उन्हें दिल्ली जाने नहीं दे रही। उन पर आंसू गैस के गोले बरसाए जा रहे हैं। शंभू बॉर्डर पार करने पर में अब 40 से ज्यादा किसान बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि सरकार उनकी बात को ही सुनने को तैयार नहीं है। जबकि वे निरंतर सरकार को बातचीत के लिए ऑफर दे रहे हैं।
https://vartahr.com/protest-farmers-…-for-three-hours/