• Sun. Dec 22nd, 2024

Pm modi : कुवैत में प्रधानमंत्री का ‘रेड कार्पेट पर वेलकम’, होटल में भारतवंशियों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

पीएम मोदी कुवैत में भारत के 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा और उनके परिवार से मुलाकात करते हुए।पीएम मोदी कुवैत में भारत के 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा और उनके परिवार से मुलाकात करते हुए।

Pm modi

  • -पीएम ने की भारत के 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात
  • – रामायण, महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद और प्रकाशन करने वाले अब्दुल लतीफ अलनेसेफ और अब्दुल्ला बैरन से भी मिले पीएम, दिया ऑटोग्रा
  • -दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत शनिवार को कुवैत शहर पहुंचे पीएम

 

Pm modi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत शनिवार को कुवैत पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर कुवैत के उप प्रधानमंत्री शेख फहद सऊद अल सबाह, कुवैत के रक्षा-आंतरिक मंत्री अब्दुल्ला अल याह्या, विदेश मंत्री व कई अन्य मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद कुवैती सैन्य बलों द्वारा दिए गए परंपरागत गार्ड ऑफ आर्नर का प्रधानमंत्री ने निरीक्षण किया। एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के गर्मजोशी के साथ किए गए भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। जिससे विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी। मैं निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। हवाई अड्डे के बाद कुवैत सिटी होटल पहुंचने पर वहां पहले से हाथ में तिरंगा लिए बड़ी तादाद में मौजूद भारतवंशियों ने मोदी-मोदी, वंदे मातरम के नारों और दक्षिण भारत के प्रचलित कथकली नृत्य के साथ प्रधानमंत्री का जोरदार अंदाज में स्वागत किया। एक्स पर कुछ वीडियो-टेक्स्ट पोस्ट में पीएम ने कुवैत यात्रा के अपने शुरुआती अनुभवों को साझा किया। यहां बता दें कि वर्ष 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। इसके बाद लगभग चार दशक से अधिक समय तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत की यात्रा नहीं की थी।

कुवैत संग मजबूत होंगे संबंध: पीएम

वहीं, भारत से कुवैत रवानगी पर दिए अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि कुवैत के अमीर शेख मेशल अल अहमद अल सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं। हम कुवैत के साथ पीढ़ियों से चले आ रहे ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से महत्व देते हैं। दोनों देश न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा भागीदार हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यह यात्रा भारत और कुवैत के लोगों के बीच विशेष संबंधों और दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगी।

पूर्व आईएफएस अधिकारी हांडा से की मुलाकात

होटल में पीएम ने कुवैत में रह रहे 101 वर्षीय भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की। जिसके बाद उनके बेटे पूर्व आईएफएस अधिकारी दिलीप हांडा के बेटे प्रदीप हांडा ने कहा कि यह हमारे लिए जीवन भर का अनुभव है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। प्रधानमंत्री ने मंगल सेन हांडा के 100वें जन्मदिन पर बधाई पत्र भी भेजा था। उन्होंने पूर्व आईएफएस अधिकारी हांडा से हुई मुलाकात पर खुशी जताते हुए कहा, मैं भारत के लिए उनके योगदान और विकास के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा करता हूं।

रामायण, महाभारत के अनुवादक-प्रकाशक से मुलाकात

होटल में प्रधानमंत्री ने भारत के दो प्राचीन महाकाव्यों रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद और प्रकाशन करने वाले अब्दुल लतीफ अलनेसेफ और अब्दुल्ला बैरन से भी मुलाकात की व उनके हाथ में मौजूद दोनों महाकाव्यों की प्रति पर अपना ऑटोग्राफ दिया। पीएम ने एक्स पर पोस्ट में कहा, मुझे रामायण और महाभारत का अरबी अनुवाद देखकर खुशी हुई। मैं उनके अनुवाद और प्रकाशन में अब्दुल्ला अल बैरन और अब्दुल लतीफ अलनेसेफ के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। उनकी यह पहल भारतीय संस्कृति की विश्व स्तर पर लोकप्रियता को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *