• Sun. Dec 1st, 2024

Election : पीएम मोदी आज कुरुक्षेत्र से करेंगे चुनावी रैली का शंखनाद

]प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।

Election

  • -प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • -पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
  • -पीएम 6 जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे

Election : कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे। मोदी यहां के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे और 6 जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला पुलिस के महिला एवं पुलिस जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है। रैली स्थल थीम पार्क कुरुक्षेत्र में वीवीआईपी के आगमन के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी। इन सुरक्षा डयूटियों को लेकर पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त सुरक्षा मे तैनात सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।

8 एसपी, 20 डीएसपी की ड्यूटी लगाई

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस के 8 एसपी, 20 डीएसपी सहित पुलिस की 8 कम्पनी तैनात की गई हैं। महानिदेशक हरियाणा, एडीजीपी अम्बाला रेंज शिवास कविराज भापुसे, ला एंड आर्डर एडीजीपी संजय कुमार भा.पु.से., उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरण सिंगला, सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने एनआईटी, यूनिवर्सिटी हेलीपैड, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय आॅडिटोरियम हॉल, केयूके इंटरनैशनल गेस्ट हाउस, थीम पार्क आदि कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी

प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र दोरे के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के गलाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।

संदिग्ध वस्तुओं के ले जाने की रहेगी पाबन्दी

प्रधानमंत्री की कुरूक्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान आमजन पर निम्न वस्तुओं का ले जाने पर रहेगी पाबन्दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली स्थल पर के कोई भी व्यक्ति बीडी, सिगरेट सहित तम्बाकू के उत्पाद, प्रतिकृत बंदूके और गोला बारूद सहित अग्नि शास्त्र, विस्फोटक और आग लगाने वाले उपकरण लाइटर, माचिस नहीं ले जा सकता।

लेडीज परस ले जाने पर भी बैन

इसके साथ-साथ किसी प्रकार के हथियार जैसे चाकू, लाठी आदि सहित नुकीली और खतरनाक वस्तुओं, फेंकने योग्य वस्तुओं जैसे पानी की बोतलें, पत्थर आदि पर पर पाबन्दी रहेगी। सादा कागज, स्कैच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के वस्त्र जैसे चुन्नी आदि लेडीज परस, बैग सहित ले जाने पर पाबन्दी रहेगी। प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गए।

https://vartahr.com/pm-modi-to-addre…urukshetra-today/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *