pehova
- -कुलवंत बोले, जल्द सीएम से मिलेगा समाज का प्रतिनिधिमंडल
- -व्यास पूर्णिमा पर सरकार की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जाए
- -सरकार ने यमुनानगर के बिलासपुर कस्बे का नाम बदलकर व्यासपुर किया
- -समाज के लोगाें और औदिच्य ब्राह्मण व्यास सभा पिहोवा के पूर्व प्रधान कुलवंत ने पूर्व सीएम मनोहर और वर्तमान सीएम सैनी का अभार जताया
pehova : पिहोवा। प्रदेश सरकार ने यमुनानगर के बिलासपुर कस्बे का नाम बदलकर व्यासपुर कर दिया। इस पर समाज के लोगाें और औदिच्य ब्राह्मण व्यास सभा पिहोवा के पूर्व प्रधान कुलवंत व्यास ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्ति किया है। वहीं उन्हाेंने कहा कि अब हमारी सरकार से मांग है कि वह व्यास जाति को सरकार की सूची में शामिल कर समाज के लोगों को उचित सम्मान दिया जाए और व्यास पूर्णिमा पर सरकार की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसकी अगुवाई समाज के लोग करें। इन मांगों को लेकर हम जल्द सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मुलाकात करेंगे और उनसे इन मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में व्यास जाति काे पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी का दर्जा प्राप्त है। इसे हिमाचल सरकार की सूची में भी शामिल किया गया है। इसलिए व्यास समाज की सरकार से मांग है कि हरियाणा में भी व्यास जाति काे सूची में शामिल कर ओबीसी का दर्जा दिया जाए।
ऋषि व्यास की नगरी व्यासपुर
बता दें कि व्यासपुर को ऋषि व्यास की नगरी के रूप में जाना जाता था। कुलवंत ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार सीएमओ को पत्र लिखा और बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर सीएम एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात भी की थी आखिरकार सरकार ने उनकी मांग मान ली और बिलासपुर कस्बे का नाम बदलकर व्यासपुर कर दिया।
https://vartahr.com/pehova-demand-to…-government-list/