• Tue. Apr 22nd, 2025

Haryana budget : बजट सोमवार को, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर रह सकता है फोकस

Byadmin

Mar 16, 2025

Haryana budget

  • -अंत्योदय की भावना, ‘नायाब’ बजट पेश करेंगे नायब
  • -दोपहर दो बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
  • – सीएम सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे
  • – बजट का थीम ‘महिलाओं को बिग गिफ्ट’ रखा गया
  • – महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा पूरा होगा
  • – घरेलू महिलाओं को 500 रुपये में मिल सकत है सिलेंडर
  • – 5 साल के कार्यकाल में 2 लाख नौकरियों की घोषणा करेंगे
  • – हर साल औसतन 40,000 युवाओं को मिलेगी नौकरी
  • – लगभग 2 लाख करोड़ का हो सकता है प्रदेश बजट
  • -लखपति दीदी और ब्याज मुक्त लोन के लिए रहेगा प्रावधान

Haryana budget :  चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को बतौर वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को दोपहर दो बजे से शुरू होगी। इस बार बजट का थीम ‘महिलाओं को बिग गिफ्ट’ रखा गया है। सैनी अंत्योदय की भावना और केंद्रीय बजट की तर्ज पर गरीब कल्याण वाला बजट पेश करेंगे। इस बार के बजट में किसान, महिलाएं और युवा वर्ग को फोकस कर कुछ खास घोषणा करने की तैयारी है। यह बजट करीब 2 लाख करोड़ का हो सकता है। बजट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये मिल सकती हैं सौगातें

-सीएम ने एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले 14 जिलों को लॉजिस्टिक हब के तौर पर विकसित करने का दावा किया था। नारनौल-महेंद्रगढ़ इंटीग्रेटिड मॉडल हब पर होमवर्क हो चुका है।
-महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरो स्पेस और पंचकूला में फिल्म सिटी के लिए खास प्रावधान रखे जाने की उम्मीद है।
-मेवात में नई सशस्त्र पुलिस बटालियन का वादा भी इस बार पूरा करने की तैयारी है। राज्य में युवाओं को रोजगार, पशुधन पालकों और किसानों, महिलाओं सभी के लिए बजट में लुभावनी घोषणा संभव।
-पशुओं की बीमा के लिए मदद करने, कृषक समूहों और पैक्स को गोदामों के निर्माण के लिए एक करोड़ तक के ऋण दिलाने जैसे विषय भी इस बार बजट में शामिल रहेंगे।

सरकार नौकरी

भाजपा सरकार बजट में अपने तीन बड़े वादे पूरे करने की दिशा में भी काम कर रही है। इसमें अव्वल बालिका योजना के तहत हर जिले में पहला स्थान पाने वाली छात्राओं को स्कूटी देना, युवाओं को स्थाई रोजगार के लिए दो लाख नई सरकारी नौकरियों की घोषणा और रोजगार के लिए 25 लाख तक सस्ती दरों पर ऋण दिलाने व 10 शहरों को आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर विकसित करने के लिए बजट की व्यवस्था करने का भी प्लान है।

लाखों आवास देने का वादा

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पांच लाख आवास देने संबंधी अपने वादे को पूर्ण करने के लिए भी सरकार बजट का प्रावधान कर सकती है। अग्निनवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी के लिए बजट में प्रावधान होगा।

पेंशन राशि में इजाफे की तैयारी

सरकार अपने वादे के मुताबिक बुजुर्ग पेंशन के अलावा डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फार्मूले के आधार पर सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि की घोषणा भी कर सकती है। राज्य में लगभग 32 लाख लोगों को तीन हजार मासिक के हिसाब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। कॉलेज मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ओबीसी और एससी छात्रों को सरकार पूर्ण स्कालरशिप देने के लिए बजट की व्यवस्था इस बार करने जा रही है।

सर्व कल्याण की भावना वाला बजट

साल 2025-26 का बजट समावेशी और सर्व कल्याण की भावना पर आधारित होगा। बजट में विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र के रूप में राज्य की जनता से किए हैं। मुख्यमंत्री लगभग छह माह के कार्यकाल में संकल्प पत्र के 19 वादों को पूरा कर चुके हैं। 14 वादों को पूरा करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले 217 वादों का संकल्प पत्र जारी किया और कहा गया था कि पांच साल में पूरा किया जाना है।

करीब 2 लाख करोड़ का बजट होगा

पिछले साल 1 लाख 89 हजार करोड़ बजट पेश किया था। उसके पहले के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक था। इस बार मुख्यमंत्री नायब सैनी करीब 2 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकते हैं।

18 से 20 तक बजट पर चर्चा

विधानसभा में 17 मार्च को मुख्यमंत्री राज्य का बजट पेश करेंगे। लगातार तीन दिन यानी 18 से 20 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी। 21 और 22 मार्च को बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 23 को अवकाश रहेगा। 24 और 25 मार्च को अनुदान मांगें रखी जाएंगी। जबकि 26 मार्च को विधानसभा की विभिन्न समितियों की रिपोर्ट सदन में रखी जाएंगी।

https://vartahr.com/haryana-budget-b…armers-and-women

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *