Pakishtan Spy
- खाताें और वित्तीय लेन-देन की होगी जांच
- जांच में खुलासा, पाक के कुछ लोगों के संपर्क में थी
- वह जानती हैं कि वह पाकिस्तानी एजेंट हैं
- दानिश के साथ कई पार्टियों में शामिल हुई
- पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन समेत कई देशों की कर चुकी यात्रा
Pakishtan Spy : हिसार। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने फिर से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 5 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे अदालत में पेश किया और कुछ अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए उसका रिमांड मांगा। पुलिस ने अदालत को बताया कि उससे काफी कुछ जानकारियां मिली हैं और पूरी तहकीकात व अन्य जानकारियां जुटाने के लिए अभी और रिमांड की जरूरत है। अदालत ने पुलिस के अनुरोध को मानते हुए ज्योति की चार दिन की रिमांड स्वीकार कर ली। ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उस समय उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा था। हिसार पुलिस की इस रिमांड अवधि के दौरान एनआईएस सहित कुछ अन्य केन्द्रीय एजेंसियों ने ज्योति से पूछताछ की थी।