• Wed. Jan 21st, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

paddy purchase : हरियाणा में सोमवार से होगी धान की सरकारी खरीद, 248 मंडी और खरीद केंद्र किए निर्धारित

paddy purchase :

  • पहले एक अक्टूबर से होनी थी खरीद, जल्द आवक के चलते सरकार ने लिया फैसला
  • सरकार सामान्य धान 2369 प्रति क्विंटल और ग्रेड ए का धान 2389 प्रति क्विंटल खरीदेगी
  • हैफेड, डीएफएससी व वेयर हाउस किसानों का 17 फीसदी नमी वाला धान खरीदेंगे

paddy purchase। हरियाणा सरकार ने इस बार खरीफ फैसल में धान की खरीद 22 सितंबर से खरीदने का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार ने 248 अनाम मंडी व खरीद केंद्र निर्धारित किए हैं। पहले धान की खरीद एक अक्टूबर से होनी थी, परंतु मंडियों में धान की जल्द आवक को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। जिसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग सहित सभी खरीद एजेंसियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय कर दिया है। इसके मुताबिक सामान्य धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए का धान 2389 रुपये प्रति क्विंटल होगा।

मिलर्स को प्रति राइल मिल 3000 हजार देनी होगी पंजीकरण फीस

प्रदेश में 1445 राइस शेलर कार्य कर रहे हैं। सीएमआर कार्य करने के लिए प्रत्येक चावल मिलर को संबंधित जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा ताकि वे ई-खरीद पोर्टल पर एजेंसियों के धान की कस्टम मिलिंग के लिए पात्र हो सकें। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक चावल मिलर को प्रति मिल 3,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा। यह पंजीकरण एक साल के होगा। हैफेड, डीएफएससी व वेयर हाउस किसानों का 17 फीसदी नमी वाला धान खरीदेंगे। सरकार ने धान खरीद की तिथि 1 अक्तूबर से निर्धारित की थी। मंडियो मे जल्द आ रहें धान को देखते हुए अब सरकार नें धान की ख़रीद सोमवार से करने का निर्णय लिया है।
मिलर्स को जून तक देनी होगी 100 फीसदी डिलवरी
सरकार ने इस बार धान की एवज में चावल की मिलिंग के लिए राइस शैलरों को कुछ रियायत दी है। पहले राइस शेलरों को सीएमआर के रुप में चावल मई मास तक देना होता था। सरकार ने अब सीएमआर की डिलीवरी जून तक कर दी है। यानी कि दिसंबर तक राइस शैलरों को 15 फीसदी चावल एफसीआई को देना होगा। जनवरी तक 40, फरवरी तक 60 व मार्च तक 75 व मई तक 90 तथा जून तक 100 फीसदी चावल की डिलीवरी देनी होगी। बता दें कि धान मिलिंग का 67 फीसदी चावल और एक फीसदी फोर्टीफाईड चावल राइस शेलर एफसीआई को देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *