Nta News
- एनटीए ने किया UGC-NET, CSIR-UGC-NET, NCET की परीक्षाओं का ऐलान
- सीएसआईआर यूजीसी-नेट परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक
- -नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) अब 10 जुलाई को होगा।
Nta News : नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट समेत रद और स्थगित की गई तीन परीक्षाओं UGC-NET, CSIR-NET, NCET की नई तारीखों की घोषणा शुक्रवार रात को कर दी। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद कर दिया था। यह परीक्षा अब नए सिरे से 21 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है जिसके बाद यह परीक्षा रद कर दी गई थी।
लीक हुआ था पेपर
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हुआ था। एनटीए ने शुचिता लाने के लिए इस परीक्षा को रद किया था।
- सीएसआईआर यूजीसी-नेट (CSIR-UGC-NET) को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होंगी। पहले यह परीक्षा 25 से 27 जून तक होनी थी, लेकिन इसे 21 जून को रद कर दिया गया था।
- आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) अब 10 जुलाई को होगा।
- ये परीक्षा इससे पहले 12 जून को होनी थी, लेकिन इसे निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था।
इसलिए जरूरी है ये परीक्षाएं
- यूजीसी-नेट क्या है : यह परीक्षा देशभर की यूनिवर्सिटीज में पीएचडी में दाखिला, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है।
- सीएसआईआर यूजीसी-नेट : यह परीक्षा कैमिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फियर, ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंस, लाइफ साइंस, मैथमेटिकल साइंस और फिजिकल साइंस में पीएचडी में दाखिले के लिए कंडक्ट किया जाता है। इस एग्जाम के लिए 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
- नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(एनसीईटी): यह परीक्षा 4 साल के इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिले के लिए कंडक्ट की जाती है। इसके जरिए सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन में एंट्रेस मिलता है। इसमें आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज शामिल हैं।
https://vartahr.com/jobs-news-