nhu news:
– नीमका के पास पैदल जा रहे लिकायत को बाइक ने मारी टक्कर, रावली के पास ट्रैक्टर को डंपर ने टक्कर में दो युवकों की मौत
– लियाकत की पत्नी की पहले हो चुकी है मौत, 14 साल का बालक हुआ अनाथ
nhu news। नूंह में अलग अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिनजों को सौंपकर आरोपी चालकों की तलाश शुरू कर दी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल सलीम की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया।
डंपर-ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत रावली गांव के पास हुई जहाँ पर मकान का मैटीरियल लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर में सवार टैव बास राजस्थान निवासी आरिफ 25 वर्ष और वसीम 28 वर्ष की मौक़े पर ही मौत हो गई व एक समीम नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जयपुर चल रहा है । रावली गांव के पास हुई दुर्घटना में जान गवाने वाले आरिफ के दो बच्चे हैं और वसीम 4 लड़की हैं, जिनके सर से हमेशा के लिए बाप का साया उठ गया । मृतकों के परिजनों ने सरकार से मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक मदद की गुहार लगाई है । सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले निहायत ही ग़रीब परिवारों से ताल्लुक़ रखते हैं । तीनों शवों को फ़िलहाल मांडीखेड़ा अस्पताल में रख दिया गया है। जहाँ पर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है । डॉ मनीष ने बताया कि हमारी टीम लगी हुई है जल्द ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
14 साल का बालक हुआ अनाथ
गांव नीमका के पास हुआ जहाँ पर पैदल चल रहे लियाकत पुत्र सुबान को तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद लियाकत की मौक़े पर ही मौत हो गई । बता दें कि मृतक लियाक़त के एक लड़का है और लियाक़त की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। जिससे इस दुर्घटना ने लियाक़त के 14 वर्षीय लड़के को अनाथ कर दिया। 35 वर्षीय लियाक़त कृषि का कार्य करता था और अपने लड़के का पालन पोषण करता था । अपने लड़के की अच्छी परवरिश के चलते उन्होंने दूसरी शादी भी नहीं की। मृतक के परिजनों के मुताबिक़ शव को पुलिस ने क़ब्ज़े में ले लिया है और कार्रवाई में जुटी हुई है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
https://vartahr.com/nhu-news-three-p…has-already-died/