• Fri. Feb 7th, 2025

Murder : कैथल में पत्नी को शराब पिला ट्रक से कुचलकर मार डाला

पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपी(पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपी(

Murder

  • पति ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की वारदात
  • असम से ब्याह कर लाया था, सड़क किनारे मिली लाश
  • पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
  • स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

Murder : कैथल। कलायत में एक महिला की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजेश कालिया ने मंगलवार को बताया कि इस वारदात को महिला के पति राजेश कुमार ने ही अंजाम दिया है। वारदात में उसके दो दोस्तों ने भी साथ दिया। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला शराब पीने की आदी थी। उसकी इसी आदत से तंग आकर उसके पति ने उसे जान से मारने का प्लान बनाया। इसके बाद तीनों ने महिला को शराब के नशे में धुत कर सड़क पर लेटा दिया और वारदात को हादसा दिखाने के लिए महिला के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया और महिला को कुचलकर मार डाला।

17 जनवरी को मिला था शव

कलायत निवासी जोगीराम की शिकायत अनुसार उसके खेत में 17 जनवरी को महिला का शव मिला था। उसको आवारा कुत्तों नोच खाया था। करीब 2 किले दूर एक 10 टायरी ट्रक खड्डो में उतरा हुआ था। शिकायत अनुसार महिला को मारकर सड़क पर रखकर व्हीकल से कुचलना प्रतीत हो रहा था। इस बारे में अज्ञात के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था।

अब ये गिरफ्तार

जांच के दौरान स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई धर्म सिंह की टीम ने मुख्य आरोपित महिला के पति उचाना जींद निवासी राजेश कुमार और उसके दाे साथी गांव धरौदी जींद निवासी कर्मबीर व गांव समैण हाल बरवाला निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है।

असम से ब्याह कर लाया था

मृतका की पहचान बनिता के रूप में हुई है। वह मूल रूप से असम की रहने वाली थी। करीब 8 साल पहले जींद के उचाना में रहने वाला राजेश कुमार उसे ब्याह कर हरियाणा लाया था। राजेश ट्रक ड्राइवर है। वह पहले से शादीशुदा था। उसकी पहली पत्नी से 2 बेटियां हैं। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने बनिता से विवाह किया। बनिता से भी राजेश का एक बेटा पैदा हुआ।

ऐसे की वारदात

पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या के लिए बनिता को शराब पीलाकर मौका पर ब्रेजा गाडी में लाया गया था उस वक्त उसके साथ राजेश का एक अन्य रिश्तेदार संदीप वासी समैण भी था। महिला को शराब के नशे में धुत करके बातों में लगाकर सड़क पर लेटा दिया गया और उसे ट्रक से कुचलकर मार दिया।

राजेश पत्नी के शराब पीने की आदत से तंग था

महिला आसाम की रहने वाली थी । जिसको राजेश करीब 8/9 साल पहले आसाम से लेकर आया था । महिला के पास एक लड़का भी है । मृतिका की उम्र करीब 40 वर्ष थी । आरोपी राजेश द्वारा अपने रिश्तेदार संदीप वासी समैण, दलबीर उर्फ पप्पु वासी अलीपुरा वगैरा के साथ मिलकर हत्या को एक्सीडेंट में बदलने की योजना तैयार की गई थी । राजेश अपनी पत्नी बनीता से उसके शराब पीने की आदत से तंग था तथा बनीता राजेश की पहले की पत्नी की दो लड़कियों के साथ भी सौतेला व्यवहार करती थी। जिसके कारण राजेश उसकी हत्या करना चाहता था। मृतिका महिला बनीता की पहचान पुख्ता करने के लिए पुलिस आगामी नियमानुसार कार्यवाही करेगी। सभी आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *